Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने शनिवार (4 जनवरी) को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस लिस्ट में जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया के सामने बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को उतारा है. साल 2022 में मारवाह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर ली थी.
बीजेपी से टिकट मिलने परतरविंदर सिंह मारवाह ने बीजेपी आलाकमान का आभार जताया और एबीपी न्यूज से बात करते हुए जंगपुरा के AAP प्रत्याशी मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला. बीजेपी कैंडिडेट मारवाह ने कहा कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिक्षा क्रांति नहीं शराब क्रांति की है. उन्होंने कहा कि देखो कहीं नॉमिनेशन से पहले ही ना भाग जाएं.
'दो तिहाई सीटों पर जीत हासिल करेगी बीजेपी'
मनीष सिसोदिया शहीद भगत सिंह के छोटे से नाखून के बराबर भी नहीं हैं. तरविंदर सिंह मारवाह ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी दो तिहाई सीटों पर जीत हासिल करेगी. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और AAP में दूसरे और तीसरे नंबर पर आने की लड़ाई चल रही है.
'बीते 12 साल से कोई काम नहीं किया'
खुद के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर मारवाह ने कहा कि राहुल गांधी हम लोगों को चपरासी समझते थे, इसलिए कांग्रेस छोड़ी लेकिन बीजेपी में कार्यकर्ताओं की रिस्पेक्ट है. जंगपुरा से बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने बीते 12 साल से कोई काम नहीं किया. जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार और ये मनीष सिसोदिया रिश्तेदार हैं. ना सड़क बनीं, ना ही सीवर साफ हुआ.
आप सरकार को घेरते हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि अगर ये अच्छी शिक्षा देते तो प्राइवेट स्कूल बंद हो जाते. ये लोग झूठ का पुलिंदा हैं. दिल्ली में शराब घोटाला हुआ इसलिए डेढ़ साल जेल में रहे और इन्हें लोगों की बद्दुआ मिली.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी की मिसाल, 'ऑपरेशन मिलाप' के तहत 2 घंटे में मासूम को खोज निकाला