Jangpura Pet Park: दिल्ली में जो लोग पालतू जानवर पालते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. जिस तरह बच्चों के लिए खेलने का पार्क होता है उसी तर्ज पर अब राजधानी में पालतू कुत्ते, बिल्लियों के लिए खास पार्क बन रहा है. दिल्ली नगर निगम पालतू (MCD) कुत्तों और बिल्लियों के लिए एक विशेष 'पेट पार्क' विकसित कर रहा है. लंबे इंतजार के बाद जंगपुरा में करीब एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया है.


कुत्तों-बिल्लियों को जंजीर खोलकर घुमा सकते हैं
बता दें कि इस पार्क को बनाने के लिए कोई खास जगह नहीं निर्धारित की गई है, बल्कि एमसीडी के ही एक पुराने पार्क में इसे बनाया जा रहा है. इस पार्क में कुत्तों और बिल्लियों के लिए बिना जंजीर या बिना पट्टा बांधे खुला छोड़ा जा सकता है. वहीं पार्क में पशु चिकित्सा केंद्र, खेलने की सुविधाएं, जानवरों के लिए खाना और सामान की बिक्री के लिए स्टॉल उपलब्ध होंगे. 


Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं ताजा रेट, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल का दाम?


ग्रेटर हैदराबाद में डॉग पार्क से प्रेरणा
यह पार्क खास होगा, क्योंकि यहां एक आश्रय स्थल भी होंगा. इसमें खास बात यह है कि पार्क में लोग अपने पालतू जानवर को छोड़कर काम पर जा सकेंगे. यानी कि आपके पालतू कुत्ते, बिल्लियों के लिए केयर टेकर भी होगा. एसडीएमसी के बागवानी निदेशक आलोक सिंह के मुताबिक, इस तरह की सुविधा विकसित करने की अवधारणा बंगलूरू और ग्रेटर हैदराबाद में डॉग पार्क से ली गई है.


Delhi Crime News: नशे की लत को पूरा करने लिए की स्नैचिंग, पुलिस से कहा- साउथ की फिल्में देखकर बनाया प्लान