Janmashtami 2022: देश भर में आज जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्यौहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर मंदिरों को सजाया गया है, मंदिरों में आज के दिन बड़ी तादाद में लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. जिसके मद्देनजर नोएडा (Noida) में आज दोपहर 2 बजे से कई रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने डायवर्जन लागू कर दिया है. जिसके तहत नोएडा सेक्टर -19 में बने सनातन धर्म मंदिर (Sanatan Dharma Mandir), सेक्टर- 33 के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple), सेक्टर- 2 में बने लाल मंदिर (Lal Mandir) के रास्ते जाने वाली गाड़ियों को वैकल्पिक मार्गों का चयन करना है.


इस्कॉन मंदिर जाने वाला रास्ता बंद


दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों में बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है. जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 2:00 बजे से कई जगह रूट डायवर्जन जारी कर दिया है, उसके मुताबिक इस्कॉन मंदिर के पास बने एलिवेटेड रोड के नीचे जाने वाली सड़क को बंद किया गया है. क्योंकि यहां पर दुकानदारों ने सेंट लगाए हुए हैं. वहीं निजी वाहनों से मंदिर आने वाले लोगों को अलग पार्किंग में गाड़ी पार्क करनी होगी. इसके अलावा सेक्टर 39 से एलिवेटेड रोड पर चढ़कर या उसके नीचे से सेक्टर 24 की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए भी डायवर्जन जारी है.


UP Politics: जन्माष्टमी पर शिवपाल यादव का 'संदेश', इशारों-इशारों में अखिलेश पर साधा निशाना


जन्माष्टमी को लेकर रास्ते किए गए बंद


ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 31,25 से सेक्टर-53 के गिझौड़ चौक तक रास्ता बंद कर रखा है. जो वाहन सेक्टर 18 से गिझौड़ जाने वाले है ऐसे वाहनों को दाएं मुड़ना होगा और फिर सेक्टर-54 पुलिस चौकी कि तरफ जा कर वहां से स्पाइस चौराहे की ओर जाना होगा. सिटी सेंटर जाने के लिए वहां गिझौड़ चौराहे से बाएं मुड़कर पहले होशियारपुर तिराहे पहुचेंगे और फिर वहां से दाएं मुड़कर सिटी सेंटर की ओर जा सकेंगे.


सेक्टर 71 जाने वाले लोग चुने ये रास्ता


सेक्टर 31 से गिझौड़ की ओर जाने वाले वाहनों को पहले एनटीपीसी चौराहे की ओर जाना होगा और फिर वहां से बाएं मुड़कर एडोबी चौराहे से दाएं की ओर मुड़कर सेक्टर-22, और फिर 24 बाजार से वो वहां सेक्टर 53 पुलिस चौकी पहुंच जाएंगे.  यही रूट सेक्टर 71 जाने वालों को भी चुनना होगा. आज शाम से एलिवेटेड रोड से एनटीपीसी चौराहे से उतरने वाला लूप भी बंद रहेगा.


CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड पर अखिलेश यादव की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात