एक्सप्लोरर
Advertisement
Noida News: बांके बिहारी मंदिर में नोएडा की महिला की मौत, जनमाष्टमी पर बेटे और बहू के साथ पहुंची थीं वृंदावन
जन्माष्टमी के मौके पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान दम घुटने के कारण नोएडा की एक महिला की मौत हो गई.
जन्माष्टमी के मौके पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भीड़ के कारण दवाब बढ़ गया जिससे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, मंदिर में दम घुटने से अपनी जान गवाने वाले दो लोगों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है. मृतक महिला नोएडा की रहने वाली है और वह अपने बहू बेटे के साथ बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण के दर्शन करने पहुंची थी हालांकि इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है.
महिला का शव आज सुबह नोएडा पहुंच गया है, हादसे में जान गंवाने वाली महिला का नाम निर्मला देवी था और उम्र 48 वर्ष थी. वह अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर 99 में बने ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रहती थी. जन्माष्टमी के मौके पर महिला अपने बेटे और बहू के साथ वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंची थी. परिवार से 3 लोग मथुरा गए थे जबकि निर्मला देवी के पति नोएडा में बने अपार्टमेंट में ही थे. जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में मंगला आरती के दौरान रात 2:00 बजे दम घुटने से निर्मला देवी की जान चली गई उसके बाद उनका बेटा और उनकी बहू अपनी मां के शव को लेकर नोएडा आ गए.
दरअसल मंगला आरती साल में एक ही बार होती है यह श्री कृष्ण जन्म के बाद रात को होती है. इस बार भी जब यह आरती की जा रही थी उस वक्त मंदिर के प्रांगण में काफी ज्यादा भीड़ थी, जिससे कई लोगों का दम घुटने लगा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हे मथुरा के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. लोगों के बेहोश होने से वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया था.
वहीं इस मामले में निर्मला देवी के बेटे और बहू ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया स्वजनों के मुताबिक मंदिर में जरूरत से ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई थी इस वजह से दम घुटने की वजह से यह हादसा हुआ जिसमें निर्मला देवी की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion