दिल्ली के LG पर जैस्मिन शाह का हमला, पेड़ों की कटाई को लेकर वन विभाग के अफसरों से पूछा- 'क्या BJP...'
Jasmine Shah: आप नेता जैस्मिन शाह के मुताबिक दिल्ली में अगर एक टहनी भी बिना अनुमति के काटी जाती है तो वन विभाग 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाता है. अब वही अफसर पेड़ों की कटाई पर चुप हैं.
![दिल्ली के LG पर जैस्मिन शाह का हमला, पेड़ों की कटाई को लेकर वन विभाग के अफसरों से पूछा- 'क्या BJP...' Jasmine Shah attacks Delhi LG Vinai Saxena over cutting of trees by DDa forest department दिल्ली के LG पर जैस्मिन शाह का हमला, पेड़ों की कटाई को लेकर वन विभाग के अफसरों से पूछा- 'क्या BJP...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/3807c3ac17a0af23f395683e6b7c82141720083116562645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasmine Shah Attacks On LG: देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 11 पेड़ों की कटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने गुरुवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वन विभाग और डीडीए के अधिकारियों कभी इतना दबाव नहीं रहा, जितना अब है. डीडीए के अधिकारी तो इस मसले पर जवाब नहीं दे रहे हैं.
जैस्मिन शाह का दावा है कि दिल्ली में अगर एक टहनी भी बिना अनुमति के काटी जाती है तो वन विभाग 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाता है, लेकिन BJP के LG विनय सक्सेना के मौखिक आदेश पर DDA ने 1100 पेड़ काट दिए. इसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं. इन अधिकारियों पर बीजेपी के द्वारा दबाव डाला जा रहा है.
दिल्ली में अगर एक टहनी भी बिना अनुमति के काटी जाती है तो वन विभाग 50 हज़ार का जुर्माना लगाता है।
— AAP (@AamAadmiParty) July 4, 2024
लेकिन BJP के LG के मौखिक आदेश पर DDA ने 1100 पेड़ काटे जाने के मामले में वन विभाग के अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं। इन अधिकारियों पर बीजेपी के द्वारा दबाव डाला जा रहा है।@Jasmine441 pic.twitter.com/2coymfYy3w
किसके दबाव में हैं वन विभाग के अधिकारी?
उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों पर इतने दबाव में कभी नहीं दिखे, जो दिखाई दे रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों के प्रयासों से ही पिछले 10 सालों में वन क्षेत्र 20 से बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया. वन विभाग के अधिकारियों की सख्ती से ऐसा दिल्ली में संभव हुआ. आज वही अधिकारी मंत्री के सामने जवाब देने से बच रहे हैं. इससे साफ कि इस प्रकार का दबाव उन पर कोई न कोई डाल रहा है.
पर्यावरण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे - गोपाल राय
बता दें कि दिल्ली के रिज एरिया में 1100 पेड़ डीडीए के द्वारा काटे जाने लेकर विवाद पहले से ज्यादा गहरा गया है. आम आदमी पार्टी ने इस मसले पर दिल्ली के एलजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले आप नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में पर्यावरण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दी थी, जिसमें से एक था हरियाली को बढ़ाने और 5 साल में 2 करोड़ पौधे लगाने का वादा. दिल्ली सरकार ने 4 साल में ही 2 करोड़ पौधे लगा दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)