Jasmine Shah Attacks On LG: देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 11 पेड़ों की कटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने गुरुवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वन विभाग और डीडीए के अधिकारियों कभी इतना दबाव नहीं रहा, जितना अब है. डीडीए के अधिकारी तो इस मसले पर जवाब नहीं दे रहे हैं.


जैस्मिन शाह का दावा है कि दिल्ली में अगर एक टहनी भी बिना अनुमति के काटी जाती है तो वन विभाग 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाता है, लेकिन BJP के LG विनय सक्सेना के मौखिक आदेश पर DDA ने 1100 पेड़ काट दिए. इसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं. इन अधिकारियों पर बीजेपी के द्वारा दबाव डाला जा रहा है.






किसके दबाव में हैं वन विभाग के अधिकारी?


उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों पर इतने दबाव में कभी नहीं दिखे, जो दिखाई दे रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों के प्रयासों से ही पिछले 10 सालों में वन क्षेत्र 20 से बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया. वन विभाग के अधिकारियों की सख्ती से ऐसा दिल्ली में संभव हुआ. आज वही अधिकारी मंत्री के सामने जवाब देने से बच रहे हैं. इससे साफ कि इस प्रकार का दबाव उन पर कोई न कोई डाल रहा है. 


पर्यावरण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे - गोपाल राय 


बता दें कि दिल्ली के रिज एरिया में 1100 पेड़ डीडीए के द्वारा काटे जाने लेकर विवाद पहले से ज्यादा गहरा गया है. आम आदमी पार्टी ने इस मसले पर दिल्ली के एलजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले आप नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में पर्यावरण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दी थी, जिसमें से एक था हरियाली को बढ़ाने और 5 साल में 2 करोड़ पौधे लगाने का वादा. दिल्ली सरकार ने 4 साल में ही 2 करोड़ पौधे लगा दिए.


Delhi Teachers Transfer: दिल्ली में शिक्षकों के तबादले पर आतिशी का फरमान, मुख्य सचिव से कहा- 'तत्काल लगाएं रोक और...'