Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जाीर ईडी के समन को लेकर बड़ा दावा किया है उन्होंने पोस्ट मीडिया से बातचीत में कहा है कि हमें पुख्ता सूत्रों से पता चला था कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी के घर रेड होने वाली है, वो गिरफ्तार होने वाले हैं. 


गिरफ्तारी के वारंट बीजेपी दफ्तर से निकलते हैं 


उन्होंने कहा कि इसके पीछे की क्रॉ​नोलॉजी को समझने की जरूरत है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले ही बीजेपी नेताओं ने कह दिया था कि वो गिरफ्तार होंगो. अब बीजेपी नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार होंगे। गिरफ्तारी के वारंट बीजेपी के दफ्तर से निकलते हैं. जैस्मिन शाह का कहना है कि पिछले दो साल के दौरान दिल्ली आबकारी मामले की जांच हुई. पांच सौ से ज्यादा गवाह पेश हुए, लेकिन एक रुपये की इस मामले में अभी रिकवरी नहीं हुई. अब ये चाहते हैं कि ऐसे ही बेबुनियाद तरीके से सीएम अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाए. 



I.N.D.I.A Alliance के नेताओं चल रही है ईडी की कार्रवाई


इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि I.N.D.I.A Alliance के कई बड़े नेताओं पर ED की कार्रवाई चल रही है. बीजेपी मंशा केवल एक है कि Modi जी को विपक्ष का सामना ना करना पड़े. जबक आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. बशर्ते, उनके खिलाफ जारी समन कानूनी तौर पर सही हों. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर दिल्ली में दो दिन से जारी सियासी घमासान के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी यही कहा है किशराब घोटाला मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. ईडी को अभी तक एक भी सबूत नहीं मिले हैं. अभी तक प्रवर्तन निदेशालय एक भी सबूत पेश नहीं कर पाई है. 


Delhi Liquor Policy Case: ED के समन पर बोले अरविंद केजरीवाल- 'ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी संपत्ति, BJP मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है'