Delhi News: दिल्ली में विधायक खरीद फरोख्त मामले को लेकर राजधानी में जारी सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जैस्मीन शाह (Jasmine Shah) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा,​"Modi जी (PM Modi) ने कितना काम किया है, कितना नहीं, वो देश के सामने है. उन्हें पता है कि अगर मजबूत विपक्ष खड़ा हो गया, तो BJP के लिए मुसीबत हो जाएगी."


एक सवाल के जवाब के में उन्होंने कहा, "Operation Lotus विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रत्यक्ष प्रमाण है. बीजेपी द्वारा पिछले 8 से 9 सालों में कई विपक्ष की सरकारें गिराई गई हैं. विधायक खरीदे जाते हैं.  25 करोड़, 50 करोड़, 100 करोड़ की बोलियों की Audio पूरे देश के सामने आती हैं. ये लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरनाक है."


खत लेकर बड़े अफसर को सीएम हाउस भेजना गलत


आम आदमी पार्टी नेता का कहना है दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की यही कोशिश है. हम जांच का स्वागत करते हैं, लेकिन जांच के नाम पर मीडिया के लिए नौटंकी नहीं होनी चाहिए. एक खत लेकर क्राइम ब्रांच के बड़े अफसरों को सीएम हाउस भेजना गलत है.


क्राइम में दिल्ली नंबर वन


एक दिन पहले जैस्मीन शाह ने कहा था कि हर साल दिल्ली में तीन लाख क्रिमिनल केस फाइल होते हैं. उनमें से एक लाख से भी कम केस में चार्जशीट फाइल होती है. क्राइम रेट में दिल्ली सबसे ज्यादा आगे है. महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के खिलाफ हिंसा के माले में सबसे ज्यादा दिल्ली में ही दर्ज होते हें. इन मामलों में दिल्ली पुलिस क्या करती है? बस, एक मामले में बीजेपी कार्यालय से एक फोन क्या आया, सीधा CM आवास के बाहर आकर खड़े हो गए. ना कोई आईपीसी, ना कोई सीआरपीसी, ना समन, केवल नौटंकी के लिए हो रहा ये सब. 


MLA Horse Trading Case: सीएम केजरीवाल और आतिशी आज नहीं देंगे जवाब, क्राइम ब्रांच को करना होगा इंतजार