जवाहर लाल नेहरू एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 (JNUEE) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. ये नतीजे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की जेएनयू की प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेएनयू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jnuee.jnu.ac.in


इन कोर्सेस के नतीजें हुए हैं घोषित –


जवाहर लाल नेहरू एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 के नतीजे एमए, एमएससी और एमसीए कोर्सेस के लिए घोषित हुए हैं. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी.


इस बाबत वेबसाइट में दिए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एमए/एमएससी/एमसीए कोर्सेस के नतीजे उपलब्ध हैं. अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं.


कैसे देखें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jnuee.jnu.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा ‘PG Entrance Exam Result 2021’.

  • इस लिंक पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा. इस नये पेज पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें जैसे डेट ऑफ बर्थ, एप्लीकेशन नंबर वगैरह.

  • इतना करके एंटर का बटन दबाते ही जेएनयू पीजी रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट देखें और उसे डाउनलोड करके एक प्रिंट भी निकालकर रख लें. ये प्रिंट भविष्य में आपके काम आ सकता है.

  • वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस टेस्ट में मेरिट हासिल कर ली है, अब वे विभिन्न पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के योग्य हो गए हैं.


यह भी पढ़ें:


HTET 2021: हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


RSMSSB Recruitment 2021: आरएसएमएसएसबी ने जारी किया Motor Vehicle Sub Inspector पदों के लिए नोटीफिकेशन, यहां देखें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां