जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने जेएनयू में होने वाली हिंसाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. जेएनयू वाइस चांसलर ने कहा कि जेएनयू कोई अपवाद नहीं है क्योंकि हर यूनिवर्सिटी में गुंडे होते हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में वाइस चांसलर ने कहा कि वह जेएनयू से प्यार करती हैं क्योंकि यह देश का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय है. कुलपति ने कहा कहा- जेएनयू में अन्य विचारधाराओं के लिए कोई घृणा नहीं होनी चाहिए.


जेएनयू की हिंसाओं पर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने कहा कि जेएनयू के छात्र भले ही राजनीति से प्रभावित हों लेकिन यहां के छात्र देशद्रोही नहीं हैं. क्योंकि यहां के 60 प्रतिशत छात्र प्रशासनिक पदों पर रहकर देश सेवा कर रहे हैं. इसके साथ ही 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है वह सिर्फ अच्छे करियर के लिए यहां आते हैं.


Galleria Mall Murder News: नोएडा के गैलेरिया मॉल हत्या मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार, दो आरोपी फरार


रामनवमी के दौरान परिसर में हाल ही में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर कुलपति पंडित ने कहा कि प्रशासन को पता नहीं था कि मामला क्या था. इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस हिंसा से जुड़े कैमरे हमारे पास नहीं हैं क्योंकि हॉस्टल के भीतर छात्रों ने कैमरे तोड़ दिया था. वहीं कावेरी छात्रावास में रामनवमी पर मांसाहारी भोजन परोसने की अनुमति नहीं दिए जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोई नीति नहीं है कि किसे क्या खाना चाहिए या किसे क्या पहनना चाहिए. जेएनयू में लोगों के व्यक्तिगत अधिकारों का सम्मान किया जाता है.