JDU Entry in Delhi MCD Election: राजधानी दिल्ली में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Elections) के लिए कुछ ही समय रह गया है, ऐसे में सभी पार्टियां इस बार निगम चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने में जुटी हुई है इसी कड़ी में बिहार की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड  (JDU) भी दिल्ली निगम चुनावों में अपना दमखम दिखाने जा रही है. जेडीयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया दिल्ली नगर निगम चुनावों की सभी 272 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी, बता दे ऐसा पहली बार होगा जब दिल्ली के निगम चुनाव में जदयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, जिसको लेकर पार्टी ने अपना चुनावी कैंपेन भी शुरू कर दिया है. जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं.


पूरी तरह से तैयार है जदयू
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए जेडीयू पूरी तरीके से तैयार है जिसके लिए हम सभी 272 वार्डों में जनता के बीच में जा रहे हैं, उनकी समस्याएं जान रहे हैं और पिछले कई सालों से इसकी तैयारियों में पार्टी लगी हुई है, और अब इन चुनावों के लिए पार्टी ने एक टीम का भी गठन किया है जिसमें की जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, दिल्ली प्रदेश प्रभारी संजय कुमार झा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय शामिल है जोकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 'आइए बेहतर दिल्ली के लिए साथ चलें' का नारा दे रहे हैं.


क्या दिल्ली में बीजेपी और जदयू का होगा गठबंधन
दिल्ली नगर निगम चुनाव में जेडीयू की एंट्री के बाद सबसे दिलचस्प बात देखने वाली यह है कि जहां इस वक्त निगम में बीजेपी सत्ता पर काबिज है वही पार्टी बिहार में जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन में है, तो क्या राजधानी दिल्ली में भी बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड गठबंधन के साथ मैदान में उतरेगी, इस सवाल पर दयानंद राय ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ बनाने में जुटी हुई है लोगों की समस्याएं समझ रहे हैं और उनका हल किए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है निगम में बीजेपी के साथ गठबंधन पर फैसला पार्टी के आलाकमान तय करेंगे, लेकिन यह तय है कि जनता दल यूनाइटेड दिल्ली में होने वाले निगम चुनावों में सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


जमीनी स्तर पर सुन रहे हैं लोगों की समस्याएं
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली में निगम चुनावों के लिए पार्टी अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है, जिससे प्रभावित होकर अन्य कई पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल हो रहे हैं हम जमीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं .  उनसे जुड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि इस बार निगम चुनाव में जेडीयू पूर्वांचल के लोगों की समस्याएं उठाएगी उन्हें सुविधाएं मिलनी चाहिए क्योंकि पिछले कई सालों से सरकारे उनसे झूठे वादे करती आ रही हैं, लेकिन आज भी दिल्ली में पूर्वांचल के लोग कई तरीके की समस्याएं झेल रहे हैं बड़ी संख्या में बिहार से दिल्ली आकर प्रवासी रहते हैं लेकिन ना तो उन्हें रहने और रोजगार के लिए कोई सुविधा मिल पाती है आज भी वह जैसे तैसे अपना गुजारा करते हैं.


 दिल्ली में पूर्वांचल वोटर 25 फीसदी से ज्यादा
दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या 25 फ़ीसदी से ज्यादा है जो मूल रूप से बिहार या उत्तर प्रदेश से आते हैं और दिल्ली में बुराड़ी, किराड़ी, बवाना, उत्तम नगर, संगम विहार, बादली, गोकुलपुर, मटियाला, द्वारका,नांगलोई समेत विकासपुरी, सीमापुरी, करावल नगर जैसे इलाके हैं जहां पर बड़ी संख्या में पूर्वांचली आबादी है ऐसे में जनता दल यूनाइटेड निगम चुनावों में पूर्वांचल के लोगों की समस्याओं को उठा रही है. और इन लोगों के बीच जनता दल यूनाइटेड पार्टी की पकड़ भी काफी अच्छी है. जिसका असर निगम चुनावों में भी देखने को मिल सकता है.


वहीं इससे पहले साल 2020 दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था जिसमें कि पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब निगम चुनाव में क्या बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड एक साथ मैदान में उतरेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा. और जेडीयू के निगम चुनाव में आने से इसका फायदा और नुकसान किसको होगा?


यह भी पढ़ें:


Delhi News: SDMC की अनूठी पहल, अब ट्विटर पर शिकायत कर अपने इलाके का कूड़ा करवाएं साफ


Delhi AIIMS: एम्स में OPD सेवाओं को शुरू करने का हुआ फैसला, अब अस्पतालों में भी होगा रजिस्ट्रेशन