MCD Election 2022: JDU ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची, बिहार-पूर्वांचल के लोगों के लिए करें वोट- संजय कुमार झा
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर जनता दल (युनाइटेड) ने अपने पहले 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने दिल्ली में बिहार-पूर्वांचल के लोगों के लिए वोट देने की अपील की है.

MCD Election: राजधानी में दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. सोमवार यानि 7 नंवबर से चुनावों के लिए नामांकन किया जा रहा है. इसी बीच बिहार की प्रमुख पार्टी जनता दल (युनाइटेड) ने निगम चुनावों के लिए दिल्ली में 9 वार्डो पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
दिल्ली प्रदेश जनता दल (युनाइटेड) की तरफ से निगम चुनाव के लिए जिन 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, उसमें हरिनगर 183 वार्ड से अजीत कुमार मिश्रा,आयानगर 157 वार्ड से शबनम, ककरोला 123 वार्ड से रमेश कुमार सिंह, विकास नगर 109 वार्ड से उपेंद्र शाउ, साबापुर 250 वार्ड से अनिल कुमार पटेल, मुबारिकपुर 39 वार्ड से संतोश झा, सोनिया विहार 249 वार्ड से अमृत कुमार गुप्ता, छत्तरपुर 159 वार्ड से नम्रता झा और गौतमपुरी 226 वार्ड से शकील आनंद शैफी का नाम शामिल हैं. कुल 9 लोगों के नामों की घोषणा जनता दल (युनाइटेड) ने दिल्ली में कर दी है.
ये भी पढ़े: MCD Election: 'बीजेपी का मतलब सेवा है', एमसीडी चुनाव में मनोज तिवारी ने गाया पार्टी का कैंपेन सॉन्ग
गौरतलब है कि पार्टी ने पहले ही दिल्ली में निगम चुनाव की घोषणा कर दी थी. और दिल्ली नगर निगम चुनाव का ऐलान होने के बाद काफी लंबे समय से उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जा रहा है. ऐसे शुरूआत करते हुए पहले 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है.इसके साथ ही इससे पहले बिहार सरकार में जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) दिल्ली प्रदेश के प्रभारी संजय कुमार झा ने निगम चुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में एक बैठक भी की थी. जिसमें उन्होनें कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी.
संजय कुमार झा ने कहा कि दिल्ली में निगम चुनावों को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) पूरी तरीके से तैयार है. पार्टी ने ‘आइए बेहतर दिल्ली के साथ चलें’ अभियान के माध्यम से मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए काफी काम किया है. दिल्ली में रहने वाले बिहार-पूर्वांचल के लोगों के अधिकारों के लिए पार्टी हमेशा से संघर्ष करती रही है. इस संघर्ष को जारी रखते हुए पार्टी, दिल्ली नगर निगम का चुनाव भी लड़ेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘न्याय के साथ विकास’ के निश्चय और कार्यों को हम दिल्ली की जनता के बीच लेकर जाएंगे और देश की राजधानी को वास्तविकता में बेहतर बनाने के लिए मतदान की अपील करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

