Jewar Airport News: मेट्रो के जरिए IGI एयरपोर्ट से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हाई स्पीड कॉरिडोर में होंगे सिर्फ तीन स्टेशन
Delhi-Ncr News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा. इसके लिए काम तेजी से चल रहा है. इन दोनों एयरपोर्ट की दूरी एक घंटे में तय किया जाएगा.
Delhi News: उत्तर प्रदेश के जेवर (Jewar) में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम तेजी से चल जा रहा है. जेवर में इस एयरपोर्ट के बन जाने के बाद जहां आसपास के राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. वहीं इसे मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा. यह भारत का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहां पर 3 मेट्रो स्टेशन होंगे. यानी कि 3 मेट्रो स्टेशन के जरिए दिल्ली (Delhi) और NCR से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ा जायगा. इस एयरपोर्ट का निर्माण यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) द्वारा किया जा रहा है और इस एयरपोर्ट को मेट्रो से कनेक्ट किए जाने के लिए YIAPL ने DMRC से संपर्क किया है. 5 महीने पहले यमुना अथॉरिटी और डीएमआरसी के बीच इसको लेकर एक एमओयू साइन किया गया था जिसके बाद डीएमआरसी इस पर डीपीआर तैयार कर रही है.
इस प्रोजेक्ट पर किया जा रहा काम
जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार कर रहा है. जिसे जल्द ही मंजूरी दी जाएगी. नोएडा अथॉरिटी की तरफ से इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर काम किया जा रहा है. डीएमआरसी से संपर्क किया गया है. अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 3 मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा, पहला मेट्रो स्टेशन एमआरओ सेंटर में बनाया जाएगा, जबकि दूसरा मेट्रो स्टेशन हवाई अड्डे के पैसेंजर टर्मिनल में बनेगा, इसके अलावा तीसरा मेट्रो स्टेशन कार्गो हब के पास होगा. यह मेट्रो स्टेशन ना केवल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली और एनसीआर से जोड़ेंगे, बल्कि इनकी कनेक्टिविटी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी होगी.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच मेट्रो से कनेक्टिविटी होगी. जिसके बीच मेट्रो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. दिल्ली मेट्रो को लेकर डीपीआर तैयार कर रही है, जिसके बाद इसको लेकर जल्द काम शुरू किया जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और आईजीआई एयरपोर्ट के बीच मेट्रो के कितने स्टेशन होंगे, इसको लेकर भी जानकारी दी जाएगी. हालांकि ऐसे शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ा जा सकता है, हालांकि मेट्रो की योजना रहेगी कि इन दोनों एयरपोर्ट के बीच में कम मेट्रो स्टेशन हो, जिससे कि यात्री समय पर मेट्रो से एयरपोर्ट पहुंच सकें.
120 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो
नोएडा अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच करीब 72 किलोमीटर की दूरी है. जिसे मेट्रो के जरिए एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए मेट्रो इस कॉरिडोर पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, जिसके लिए मेट्रो एक हाई स्पीड कॉरिडोर बना रही है इसके साथ ही नोएडा एयरपोर्ट को एक्वा लाइन नॉलेज पार्क, बोटैनिकल गार्डन से भी कनेक्ट किया जाएगा.