Delhi News: झारखंड (Jharkhand) का सीएम बनने के बाद रविवार को पहली बार चंपई सोरेन (CM Champai Soren) दिल्ली पहुंचे. दिल्ली (Delhi) में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge ) से मुलाकात की. मुलाकत के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक को शिष्टाचार भेंट बताया. 


झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कांग्रेस विधायकों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह उनकी पार्टी का मामला है आप उन्हीं से बात करें. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में जेएमएम और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंक को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार कोई बात नहीं हुई. इस मसले में दूसरी मुलाकात में बातचीत होगी. 


 






झारखंड में जाति सर्वेक्षण का दिया आदेश


सीएम चंपई सोरेन ने कहा था कि बिहार की तर्ज पर झारांड में भी जाति-आधारित सर्वेक्षण होगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ''जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. झारखंड है तैयार.'' सीएम ने प्रदेश के अधिकारियों से जाति-आधारित सर्वेक्षण का मसौदा तैयार करने को कहा है. ताकि इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही प्रदेश में जाति सर्वे को लेकर काम शुरु करेगी. यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो लोकसभा चुनाव 202 के बाद झारखंड में जाति सर्वेक्षण होगा. बता दें कि धन शोधन के मामले में जेल जाने से कुछ महीने पहले ही हेमंत सोरेन कैबिनेट ने प्रदेश में लंबे वक्त से लंबित पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन को मंजूरी दी थी.


अब झारखंड में होगा जाति सर्वे, चंपई सोरेन सरकार का अहम फैसला