Jharkhand Double Murder: कलयुगी बाप ने कराई बेटे और लिव इन पार्टनर की हत्या, पिता-सगे भाई सहित छह गिरफ्तार
Jharkhand Murder News: हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि राहुल कुमार और पत्नी पूजा यादव की नृशंस हत्या के आरोप में बाप ईश्वर मेहता और सगे भाई बबलू सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.
![Jharkhand Double Murder: कलयुगी बाप ने कराई बेटे और लिव इन पार्टनर की हत्या, पिता-सगे भाई सहित छह गिरफ्तार Jharkhand Double Murder Kaliyugi father killed son and live-in partner six arrested including father and brother Jharkhand Double Murder: कलयुगी बाप ने कराई बेटे और लिव इन पार्टनर की हत्या, पिता-सगे भाई सहित छह गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/192dbdaea0d00b22eef4b3944590f4361718269343966359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Murder Case: झारखंड के हजारीबाग जिले से डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कथित मर्डर की घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश है. लोकल थाना पुलिस ने इस हत्या के इस मामले में मृतक के पिता, उसके सगे भाई सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या के दौरान उपयोग में लाई गई बोलेरो कार और हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ईश्वर मेहता (59) और उनके छोटे बेटे बबलू को 15-16 जून की रात को बड़े बेटे राहुल कुमार (30) और उनकी पत्नी पूजा यादव (28) की नृशंस हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. राहुल कुछ साल पहले सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली गया था, जहां उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की पूजा से हुई और वह उससे प्यार करने लगा. पूजा भी दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. दोनों पिछले पांच साल से लिव इन में रह रहे थे और शादी करने की योजना बना रहे थे.
पूजा से शादी करने के बाद से नराज था बाप
हजारीबाग पुलिस ने बताया कि राहुल अपने पैतृक गांव हजारीबाग के कोरहा लौटने से पहले दिल्ली में पूजा के साथ रहता था. दोनों दिल्ली में सफल नाम से कोचिंग सेंटर चलाते थे. वहीं, हजारीबाग में मनी लेंडर का काम करने वाला ईश्वर अपने बड़े बेटै राहुल और पूजा का पैतृक गांव लौटने से नाराज था. उसकी नाराजगी की मुख्य वजह यह थी कि पूजा दूसरी जाति की थी. उसने राहुल से पूजा को मारने के कहा था. राहुल द्वारा इससे इनकार करने पर ईश्वर ने सुपारी किलर को पैसा देकर दोनों की हत्या करा दी.
कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए थे छह लाख रुपये
पुलिस ने बताया कि छह महीने पहले ईश्वर ने कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड के लिए 6 लाख रुपये देने की साजिश रची थी. वारदात की रात ईश्वर, बबलू और उसके चार साथी राहुल के घर गए. ईश्वर ने तलवार से पूजा पर जानलेवा हमला किया, जबकि बबलू और कॉन्ट्रैक्ट किलर ने राहुल पर हमला किया, जिसकी चाकू से कई वार किए जाने के कारण मौत हो गई.
ईश्वर और उसके परिवार का बहिष्कार
हजारीबाग पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने शवों को बड़े तौलिये में लपेटा, उन्हें अपनी कार में लादा और इचाक के परशी जलती हुई घाट पर ले गए, जहां ईश्वर ने दोनों के शवों को जला दिए. अगली सुबह छात्रों ने पाया कि राहुल और उसकी पत्नी गायब हैं. हत्या का मामला सामने आने पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय समुदाय ने हत्या से नाराज होकर ईश्वर और उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया. लोकल थाना पुलिस को पूछताछ के दौरान ईश्वर ने खुलासा किया कि वह राहुल से नाराज था, क्योंकि वह यूपीएससी परीक्षा पूरी किए बिना ही वापस आ गया था. वह पूजा से शादी करने की योजना बना रहा था.
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने मृतक की हड्डियां, स्टील की चूड़ियां, खून से सने तौलिए, तलवार, चाकू और बोलेरो कार बरामद बरामद की है , जिसका इस्तेमाल हत्या के दौरान आरोपियों ने की थी. पुलिस ने इसे पीड़ितों की पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों में बॉबी कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. विक्की कुमार ईश्वर का ड्राइवर था. कॉन्ट्रैक्ट किलर को 2 लाख रुपये एडवांस में मिले थे. पुलिस ने बताया कि पूजा के पिता रामसूरत यादव के बयान के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
चुनावी मूड में चंपई सोरेन सरकार ने लगाई योजनाओं की झड़ी, बीजेपी ने भी बनाई रणनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)