Delhi: आधी रात को खुली 4 साल के बच्चे की नींद, माता-पिता के कमरे में पहुंचा तो उड़े होश, जानें- क्या हुआ?
Delhi News: दिल्ली के झरोदा में एक दंपती के संदिग्ध आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी. मृतक नितेश दिल्ली जल बोर्ड में निजी संविदा कर्मचारी के रूप में काम करता था.
Delhi Latest News: दिल्ली के झरोदा में एक दंपती के संदिग्ध आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बुधवार की रात पति-पत्नी को उसके चार साल के बेटे ने कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया. पूरा मामला सुरेंद्र कॉलोनी स्थित एक फ्लैट की है. डीसीपी (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया कि मृतक की पहचान 32 साल के नितेश और उसकी 28 साल की पत्नी के रूप में हुई है.
'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी ने बताया कि दंपती का बेटा दूसरे कमरे में सोता था. सुबह में उसने अपने मा-बाप को पंखे से दुपट्टे के जरिए लटका हुआ पाया. पुलिस के अनुसार, बुधवार को सुबह करीब 3.45 बजे वजीराबाद थाने में मौत के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. राजा बंथिया ने कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद जोड़े को पंखे से लटका हुआ पाया.
पांच साल पहले हुई थी शादी
उन्होंने बताया कि दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी. पुलिस ने कहा कि नितेश दिल्ली जल बोर्ड में निजी संविदा कर्मचारी के रूप में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती थी. दोनों चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहते थे. वहीं नितेश के माता-पिता ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे.
डीसीपी ने कहा, "बच्चा आधी रात को उठा था. वह अपने माता-पिता के कमरे में गया और उन्हें लटके हुए पाया. जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो वह नीचे गया और अपने दादा-दादी को बताया. उन्होंने तुरंत चुन्नी काटकर उन्हें नीचे उतारा." पुलिस ने कहा कि मृतक दंपती के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है. बंथिया ने कहा, "पोस्टमॉर्टम जांच की गई है और आगे की जांच के लिए दंपती के मोबाइल फोन को जब्त कर लिए गए हैं."
ये भी पढ़ें- Delhi: '...तो मैं चुप नहीं रहूंगा', AAP सांसद संजय सिंह ने BJP को क्यों दी ये चेतावनी?