Delhi Drug Case: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग्स केस में अमृतसर एयरपोर्ट से जितेंद्र पाल सिंह उर्फ जस्सी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस समय दिल्ली पुलिस ने जस्सी को गिरफ्तार किया, उस समय वो ब्रिटेन भागने के फिराक में था.
दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स केस सामने आने के बाद जस्सी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी की हुई थी. जितेंद्र पाल सिंह उर्फ जस्सी ब्रिटेन में बीते 17 साल से रह रहा है. उसके पास वहां का ग्रीन कार्ड है.
दिल्ली पुलिस की जांच में दुबई के बाद इस ड्रग केस में अब ब्रिटेन का कनेक्शन भी सामने आ गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस सेल ने दो अक्टूबर को पांच हजार रुपये की कोकीन पकड़ी थी और चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में जस्सी पाचवीं गिरफ्तारी है.
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को किया खारिज
इस बीच 5600 करोड़ रुपये का ड्रग्स केस सामने आने क बाद से बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट में पकड़ा गया तुषार गोयल यूथ कांग्रेस का प्रमुख है. उसे खुद राहुल गांधी ने नियुक्त किया था. बीजेपी नेता का दावा है कि तुषार के हुड्डा परिवार से भी अच्छे रिश्ते हैं.
वहीं, यूथ कांग्रेस ने बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों को पूरी तरह से निराधार करार दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि सुधांशु त्रिवेदी का दावा की दिल्ली में ड्रग्स केस का कथित सरगना तुषार गोयल दिल्ली यूथ कांग्रेस आरटीआई सेल का अध्यक्ष है, पूरी तरह से गलत है. तुषार गोयल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 17 अक्टूबर, 2022 को संगठन से निष्कासित कर दिया गया था.
वायु प्रदूषण पर IIT दिल्ली की रिसर्च, इन उपायों से 40 फीसदी तक कम हो सकता है पॉल्यूशन