Delhi News: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने ट्विटकर माता वैष्णो (Mata Vaishno) के भक्तों (Devotees) सहित सभी को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि साल 2019 से दिल्ली से कटरा (Delhi to Katra) और कटरा से दिल्लीकेे बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन 30 दिसंबर से उधमपुर (Udhampur) और कठुआ (Kathua) में भी रुकेगी. उधमपुर और कठुआ के लोगों के लिए यह बड़ी खबर है.
30 दिसंबर से लोग उठा पाएंगे सुविधा का लाभ
डॉ. जितेंद्र सिंह के मुताबिक क्षेत्र के लोग जब से कटरा से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चली थी, तभी से इसकी मांग करते आये हैं. लोगों की मांगों को स्वीकार करते हुए भारतीय रेल प्रशासन ने नई वंदे भारत ट्रेन को स्टॉपेज उधमपुर और कठुआ में बढ़ाने का फैसला लिया है. क्षेत्र के लोग इसका लाभ 30 दिसंबर से उठा पाएंगे.
पीएम का जताया आभार
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपने पोस्ट एक्स में दोंनो स्थानों पर वंदे भारत ट्रेन की स्टॉपेज बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है. यह फैसला न केवल एक बड़ी राहत के रूप में क्षेत्र में लोगों के लिए आया है बल्कि लोगों को यात्रा में भी आसानी होगी. यह सुविधा व्यापार में आसानी और समग्र रूप से जीवनयापन में पहले से ज्यादा आसान बनाने में सहायक साबित होगा.
2019 में हुई थी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत
बता दें कि देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत (22439/22440) ट्रेन की दिल्ली से कटरा और कटरा से दिल्ली के बीच शुरुआत पांच अक्तूबर 2019 को हुई थी. जम्मू-कश्मीर की घाटी को पूरे देश से जोड़ने के लिहाज से ट्रेन की शुरुआत को बड़ी पहल थी. इस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, डॉ. हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली स्टेशन से रवाना किया था.