JMI To Postpone Entrance Exams And May Change Last Date To Apply: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI University) की प्रवेश परीक्षाएं (JMI University Entrance Exams 2022) कुछ दिनों के लिए स्थगित की जा सकती है. दरअसल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं अभी चल रही हैं इसे देखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की योजना बनाई है ताकी सेंट्रल बोर्ड के छात्र भी आसानी से एंट्रेंस एग्जाम (JMI UG Entrance Exams 2022) दे पाएं. जेएमआई की ये प्रवेश परीक्षाएं उन कोर्सेस के लिए हैं जिनमें एडमिशन सीयूईटी (CUET 2022) के माध्यम से नहीं होना है. बता दें कि जेएमआई (JMI Admissions 2022) के कुछ कोर्सेस में एडमिशन के लिए वे अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करेंगे.
आवेदन की अंतिम तारीख भी बढ़ सकती है आगे –
बता दें कि जेएमआई की प्रवेश परीक्षाएं (JMI Entrance Exams 2022) 02 जून से आयोजित होनी थी. पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams 2022) को देखते हुए इनका आयोजन अब 11 जून से किया जा सकता है.
यही नहीं इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ाने पर विचार चल रहा है. ऐसी उम्मीद है कि यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षाओं के लिए एप्लीकशन जमा करने की लास्ट डेट 25 मई कर दे.
जल्द रिलीज हो सकता है नया शेड्यूल –
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जेएमआई का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है. बता दें कि जेएमआई में दस कोर्सेस में एडमिशन सीयूईटी के माध्यम से होगा. हालांकि कुछ कोर्सेस के लिए यूनिवर्सिटी खुद की प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी जिसके लिए तारीखें बदलने पर विचार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: