JMI Admissions 2022 Last Date To Apply Extended: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Admissions 2022) के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. यहां के यूजी, पीजी, डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम (JMI Admissions 2022) में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक अप्लाई (JMI Registration Last Date) न कर पाएं हों, वे अब कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है. इस मौका का फायदा उठाएं, संभवत: ये मौका (JMI Registration Last Date Extended) आपको दोबारा न मिले.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
वे कैंडिडेट्स जो जेएमआई के विभिन्न कोर्सेस के लिए ऑनलाइन अप्लाई (JMI Online Registrations 2022) करना चाहते हों, वे जामिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेएमआई (JMI Online Registrations 2022 Last Date Extended) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jmi.ac.in
अब इस तारीख तक करें अप्लाई –
बता दें कि पहले जेएमआई के यूजी, पीजी, डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम में आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मई 2022 थी. इसे अब बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया है. जेएमआई की वाइस चांसलर ने छात्रों की प्रार्थना के बाद आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ायी है.
इस कोर्स के लिए आवेदन की लास्ट डेट भी बढ़ी -
जामिया के बीटेक/बीआर्क प्रोग्राम में एडमिशन की लास्ट डेट भी आगे बढ़ाकर 20 जून 2022 कर दी गई है. जेईई मेन्स और एनएटीए एग्जाम के शेड्यूल में किए गए बदलाव के कारण ऐसा किया गया है.
इतने छात्रों ने किया है अप्लाई –
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) यूजी/पीजी कार्यक्रमों के लिए 1 लाख (1,03,397) से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 136 कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवारों में से 56,667 महिलाएं हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI