JMI to Hold Admissions Through CUCET 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2022) के लिए जहां बहुत सी यूनिवर्सिटीज ने हामी भर दी थी वहीं जामिया मिलिया (JMI Admissions 2022-23) और कुछेक यूनिवर्सिटीज में अभी भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श चल रहा था. हालांकि ताजा जानकारी ये है कि जेएमआई (JMI) ने एडमिशन के लिए सीयूसीईटी के स्कोर को मान्यता दे दी है. लेकिन ये स्कोर सभी कोर्सेस के लिए मान्य न होकर कुछ चुनिंदा कोर्सेस के लिए मान्य माना जाएगा. जेएमआई में कुछ सेलेक्टेड यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए ही सीयूसीईटी स्कोर की वैधता होगी.
क्या कहना है यूनिवर्सिटी का –
इस बारे में यूनिवर्सिटी द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि, ‘विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि चयनित स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से किया जाएगा.’
छात्रों को दोनों जगह करना होगा आवेदन –
वे छात्र जो जेएमआई के इन यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सीयूईटी और जेएमआई दोनों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए इन वेबसाइट्स पर अपडेट देखते रहें – jmi.ac.in और jmicoe.in
बीटेक और बीडीएस में नहीं चलेगा सीयूसीईटी –
यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि बीटेक प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए जेईई मेन का स्कोर और बीडीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नीट का स्कोर ही मान्य होगा. बीटेक के छात्रों को जेईई और जेएमआई दोनों का फॉर्म भरना होगा.
इस तारीख से करें अप्लाई –
सीयूसीईटी के माध्यम से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैंडिडेट 02 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए सीयूसीईटी cuet.samarth.ac.in पर जाएं. ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीटी) होगा. परीक्षा क्लास 12 के लेवल की होगी.
यह भी पढ़ें: