(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JMI Class 12 Results 2022: जामिया ने घोषित किया क्लास 12वीं का रेग्यूलर बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
JMI Class 12 Result 2022 Out: जामिया मिलिया इस्लामिया ने क्लास 12वीं का रेग्यूलर बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इतने स्टूडेंट्स ने पास की है परीक्षा.
JMI Class 12 Regular Board Result 2022 Out: जामिया (Jamia) के रेग्यूलर बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट (JMI Class 12 Result 2022) का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. जेएमआई ने क्लास 12वीं के रेग्यूलर बोर्ड के नतीजे (JMI Class 12 Regular Board Result 2022) जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से क्लास 12वीं की रेग्यूलर बोर्ड की परीक्षा दी (Jamia Milia Islamia Class 12 Regular Board Exams 2022) हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे (Jamia Milia Islamia Class 12 Regular Board Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jmicoe.in ये भी जान लें कि जेएमआई क्लास 12वीं के नतीजे साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स के लिए जारी हुए हैं.
कौन बना टॉपर –
इस बार जेएमआई क्लास 12वीं (JMI Class 12 Exams 2022 Regular Board) की परीक्षा में भाग लेने वाले कुल स्टूडेंट्स में से 52.35 परसेंट लड़के और 47.65 परसेंट लड़कियां थी.
साइंस स्ट्रीम में मोहम्मद कादिर नवाब ने 95 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. जबकि राशिद जमां और सिदरा बुखारी ने 93.6 और 93.4 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और तीसरा स्थान पाया है.
कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर –
जामिया क्लास 12 आर्ट्स स्ट्रीम में जुलेखा अख्तर ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. शेख वारिस अहमद आजाद ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और कुलसुम फातमा ने 94.8 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है.
कॉमर्स स्ट्रीम में हाना, इफ्फत जहां और अरहम खान ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. हाना ने 94.6 फीसदी, इफत जहां ने 92.8 फीसदी और अरहम खान ने 91.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं. जामिया की कुलपति प्रोफेसर अख्तर ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI