Students are protesting for reopening of JMI: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) और जेएनयू (Jawahar Lal Nehru University) के बाद अब छात्र जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) यूनिवर्सिटी को खोलने की मांग तेजी से उठा रहे हैं. उनका कहना है कि जब बाकी शिक्षण संस्थान खुल सकते हैं तो जेएमआई (JMI) क्यों नहीं खोला जा सकता. दरअसल दिल्ली में लंबे समय से बंद पड़े शिक्षण संस्थानों को अब खोल दिया गया है. नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र स्कूल जा रहे हैं. वहीं सरकार ने अन्य सभी शिक्षण संस्थानों में भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी है.


इस तारीख से खुलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय –


दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी को भी खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक 17 फरवरी से दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्स की कक्षाएं ऑफलाइन मोड में शुरू हो जाएंगी.


छात्रों को होना होगा क्वैरंटीन -


दिल्ली विश्वविद्यालय में ना केवल दिल्ली बल्कि दूसरे राज्यों से भी छात्र पढ़ने के लिए आते हैं, ऐसे में उन छात्रों को कॉलेज में कक्षाएं लेने से पहले 3 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन होना अनिवार्य होगा. इसके अलावा 17 फरवरी से कक्षाओं के साथ प्रयोगशालाओं और कैंटीन भी खोल दी जाएंगी.


ये अधिकारी संभालेंगे जिम्मेदारी -


विश्वविद्यालय के हर एक कॉलेज, हॉस्टल समेत पूरे कैंपस में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए, इसकी जिम्मेदारी डीन, डिपार्टमेंट अध्यक्ष, कॉलेज प्रिंसिपल, हॉस्टल इंचार्ज की होगी. इसके साथ ही कॉलेज के प्रिंसिपल, डिपार्टमेंट हेड को यह सुनिश्चित करना होगा कि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ और सभी छात्रों को कोरोना का टीका लगा हो.


जेएमआई के लिए छात्र कर रहे हैं विरोध -


जामिया मिलिया इस्लामिया खोले जाने को लेकर छात्र अभी भी अपना विरोध जता रहे हैं. वे लगातार कैंपस खोले जाने की मांग कर रहे हैं जामिया के छात्रों का कहना है कि लंबे समय से लाइब्रेरी और कैंटीन बंद हैं, ऐसे में कैंपस में ही रह रहे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए अब लाइब्रेरी और ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जानी चाहिए.


प्रशासन कर रहा है विचार -


जामिया प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय इसको लेकर विचार कर रहा है गुरुवार को जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन इसी को लेकर एक बैठक करने जा रहा है जिसमें की कैंपस को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा, जामिया प्रशासन पहले फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने पर विचार कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली हैं बंपर भर्तियां, 4000 CHO पदों के लिए जल्द करें अप्लाई 


Madhya Pradesh Job Alert: मध्य प्रदेश के इस विभाग में Graduation किए युवाओं के लिए कई पदों पर निकली है भर्ती, जानें कैसे करना है अप्लाई