JMI New Academic Session: जामिया में 1 अगस्त से शुरू होगा नया एकेडमिक सेशन, 31 जुलाई तक पूरी होगी दाखिले की प्रक्रिया
JMI Academic Calendar 2022-23: जामिया मिलिया इस्लामिया ने नये एकेडमिक सेशन के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. इस तारीख से शुरू हो जाएंगी फिजिकल क्लासेस.
![JMI New Academic Session: जामिया में 1 अगस्त से शुरू होगा नया एकेडमिक सेशन, 31 जुलाई तक पूरी होगी दाखिले की प्रक्रिया JMI Education News New academic session will start in Jamia from August 1, admission process will be completed by July 31 ann JMI New Academic Session: जामिया में 1 अगस्त से शुरू होगा नया एकेडमिक सेशन, 31 जुलाई तक पूरी होगी दाखिले की प्रक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/2bc744688488aea42fa14db63d7f0ad21657173179_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JMI Releases Academic Calendar 2022-23, Offline Classes To Begin From 01 August: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia University) ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर (Jamia Milia Islamia Academic Calendar 2022-23) जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 16 जुलाई से फर्स्ट सेमेस्टर को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में क्लासेस (JMI Offline Classes) शुरू हो रही हैं. इसी के साथ 1 अगस्त 2022 से नए बैच यानी फर्स्ट सेमेस्टर के लिए भी यूनिवर्सिटी ने क्लासेस शुरू करने का ऐलान किया है. जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (Professor Najma Akhtar) ने सभी डीन ऑफ फैकेल्टी के साथ बैठक करते हुए यह फैसला लिया है.
ऑफलाइन क्लासेस के पहले तैयारी कर लें पूरी -
नया सेशन शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय ने सभी डीन को सभी डिपार्टमेंट में कक्षाओं, प्रयोगशालाओं आदि के रखरखाव और नवीनीकरण, मरम्मत आदि के कार्य को पूरा करने की सलाह दी है. जिससे समय पर सभी छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो सकें और नए शैक्षणिक सत्र के दौरान छात्रों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए.
यूजी और पीजी दोनों के लिए शुरू होंगी क्लासेस -
जामिया की ओर से जारी किए गए नए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक यूजी और पीजी दोनों पाठ्यक्रमों के फर्स्ट सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू किए जाने की मंजूरी दी गई है. यानी कि 16 जुलाई से फर्स्ट सेमेस्टर को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड की कक्षाएं शुरू होंगी. वहीं 1 अगस्त 2022 से सभी फर्स्ट ईयर यानी नए बैच के लिए क्लासेज शुरू हो जाएंगी.
चल रही है एडमिशन प्रक्रिया -
मौजूदा समय में जामिया मिलिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है, जिसे 31 जुलाई 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा और फिर 1 अगस्त 2022 से नए बैच/ नए सेमेस्टर के पहले साल की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. जिसके बाद इन छात्रों की 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2022 तक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी.
कब से होंगी छुट्टियां -
एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक इस साल विश्वविद्यालय में सर्दियों की छुट्टियां 23 दिसंबर 2022 से शुरू होकर 1 जनवरी 2022 तक चलेंगी. जबकि ईवन सेमेस्टर की कक्षाएं 2 जनवरी 2023 से शुरू होंगी. और 1 मई से 31 मई 2023 तक ईवन सेमेस्टर के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसके बाद गर्मियों की छुट्टियां 16 जून से 15 जुलाई 2023 तक होंगी और फिर अगला शैक्षणिक सत्र 16 जुलाई 2023 से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)