JMI New Session: जामिया में नए एकेडमिक सेशन के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरू, पहले दिन 70 प्रतिशत से अधिक छात्र पहुंचे कैंपस
JMI Offline Classes: कोरोना के कारण हुए लंबे गैप के बाद जामिया में आखिरकार फिर से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं. पहले दिन करीब 70 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने क्लासेस अटेंड की.
![JMI New Session: जामिया में नए एकेडमिक सेशन के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरू, पहले दिन 70 प्रतिशत से अधिक छात्र पहुंचे कैंपस JMI New Academic Session Begins University opens after a long time of corona over 70 percent Students join ann JMI New Session: जामिया में नए एकेडमिक सेशन के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरू, पहले दिन 70 प्रतिशत से अधिक छात्र पहुंचे कैंपस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/1416b176316eb89be72fe8a6f94d7be91658200904_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jamia Offline Classes Begins: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamai Milia Islamia) में अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए ऑफलाइन मोड में कक्षाएं 18 जुलाई यानि सोमवार से शुरू हो गई हैं. पहले सेमेस्टर/वर्ष को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए विश्वविध्यालय 18 जुलाई से ऑफलाइन मोड में फिर से खुल गया है. ऐसे में पहले दिन 70% से अधिक छात्र कैंपस पंहुचे और क्लासेस अटेंड की. इस दौरान विश्वविद्यालय (JMI) में अपने पहले दिन को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला, क्योंकि छात्र कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण अब तक ऑनलाइन मोड के ज़रिये ही कक्षाओं में भाग ले रहे थे. जिसके बाद सोमवार से ऑफलाइन मोड के जरिए विश्वविद्यालय में पहुंचकर छात्रों ने अपनी क्लासेस ली.
जामिया के स्कूल भी खुले -
इसी के साथ जामिया के सभी स्कूल्स (Jamia Schools Reopens) भी सोमवार से ऑफलाइन मोड में खुल गए. छात्रों के जोश के अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की पहले दिन ही 90% से अधिक छात्र कक्षाओं में पहुंचे. इससे पता चलता है कि स्टूडेंट्स ऑफलाइन क्लासेस को किस कदर मिस कर रहे थे.
क्या कहना है जेएमआई वीसी का -
सोमवार से ऑफलाइन मोड में एकेडमिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षाएं शुरू होने को लेकर जामिया की कुलपति प्रोफेसर नज़मा अख्तर कैंपस में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने देखा कि काफी संख्या में छात्र कैंपस में पहुंचे हैं और पहले की तरह वह अपनी कैंपस लाइफ का आनंद ले रहे हैं.
इसके साथ ही कैंपस में छात्रों की सहायता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य प्रॉक्टर के कार्यालय से कई टीमें परिसर में जगह-जगह तैनात की गई हैं.
फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को करना होगा इंतजार -
जामिया मिलिया इस्लामिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई यानी सोमवार से सभी डिपार्टमेंट और स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई है, हालांकि फर्स्ट सेमेस्टर नए बैच के लिए ऑफलाइन कक्षाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं. इनकी कक्षाएं 1 अगस्त 2022 से शुरू होंगी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)