Jamia Milia Islamia To Get New Departments And Faculties: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI Nes) से पढ़ाई करने वाले और वहां नौकरी की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. जेएमआई में जल्द ही कई नए डिपार्टमेंट्स खोले जाएंगे (JMI New Departments) और नए फैकल्टी पदों पर भर्ती (JMI Faculty Recritment 2022) भी होगी. यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड (Ramnath Kovind) की विजिट के बाद ये घोषणा की. इंडिया के प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने जेएमआई में इन विभागों को खोलने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में जल्द ही रोजगार (JMI Faculty Recruitment 2022) के अवसर तो उपलब्ध होंगे ही साथ ही कई विभागों में पढ़ाई की जा सकेगी.
सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज को किया जाएगा अपग्रेड –
जेएमआई में पहले से मैनेजमेंट स्टडीज के लिए सेंटर है लेकिन इसे अपग्रेड करके नए डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बदला जाएगा. इसके साथ ही मैनेजमेंट स्टडीज के लिए फैकल्टी पदों का निर्माण भी किया जाएगा.
इन चार विभागों का होगा निर्माण –
जामिया में मैनेजमेंट स्टडीज के अलावा इन चार विभागों का निर्माण किया जाएगा. इनके नाम हैं – डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेस, डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड हॉस्पिक स्टडीज, डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेस और डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन. इन विभागों को भी राष्ट्रपति कोविंद द्वारा मंजूरी दे दी गई है.
मेडिकल कॉलेज भी बनेगा –
बता दें कि कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जेएमआई की वाइस चांसलर नजमा अख्तर से मुलाकात में यहां मेडिकल कॉलेज सेट-अप के प्रस्ताव के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी. ये मुलाकात फरवरी में हुई थी. सेंटर द्वारा यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज बनाने के फैसले को सहयोग मिलेगा.
यह भी पढ़ें: