JMI: जामिया मिलिया इस्लामिया में Distance Learning Programmes के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट
JMI Online Distance Learning Programmes: जामिया मिलिया इस्लामिया डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म.
![JMI: जामिया मिलिया इस्लामिया में Distance Learning Programmes के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट JMI News Jamia Milia Islamia Begins application Process for Online Distance Learning Programmes 25 March is Last Date know details JMI: जामिया मिलिया इस्लामिया में Distance Learning Programmes के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/72d6fe45d594cc4f29f5b7009036f89f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JMI Online Distance Learning Programmes Application Process Begins: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) के ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम (JMI Online Distance Learning Programmes) में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए ताजा खबर ये है कि इन कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी जेएमआई (JMI) के इन कोर्सेस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. जामिया के दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (Centre for Distance and Online Education) ने एप्लीकेशन स्वीकार करना शुरू कर दिया है.
इस वेबसाइट पर करें अप्लाई –
वे छात्र जो जेएमआई (JMI) के बहुत से अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे जामिया मिलिया इस्लामिया के सीडीओई (JMI CDOE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता है – jmicoe.in
जेएआई के डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2022 है. हालांकि छात्रों को फीस जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा. इसके लिए अंतिम तारीख 10 अप्रैल 2022 है.
इस तारीख के पहले करा लें डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन –
जेएमआई के डिस्टेंस मोड प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को 09 मार्च से 08 अप्रैल के बीच में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन का काम पूरा करना होगा. इन कोर्सेस के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने जेएमआई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से क्वालीफाइंग एग्जाम पास किया हो. इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें:
UP Job Alert: एम्स गोरखपुर में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें ऑफलाइन अप्लाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)