JMI Reopening: दो सालों के बाद इस तारीख से खुलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, जानें हॉस्टल को लेकर क्या है फैसला
JMI Reopening: करीब दो सालों तक बंद रहने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेस. जानें डिटेल.
![JMI Reopening: दो सालों के बाद इस तारीख से खुलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, जानें हॉस्टल को लेकर क्या है फैसला JMI News Jamia Milia Islamia University to reopen from this date hostel accommodation may take time know details JMI Reopening: दो सालों के बाद इस तारीख से खुलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, जानें हॉस्टल को लेकर क्या है फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/5ffa69782355240126fe6031e85c1f80_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JMI to begin offline classes from this date: दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) यूनिवर्सिटी लगभग दो साल बंद रहने के बाद अब ऑफलाइन क्लासेस के लिए खोली जा रही है. बहुत समय से छात्र जेएमआई (JMI Reopening) के फिर से खुलने का इंतजार कर रहे थे और हाल ही में इसके लिए उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिए थे. अंततः यूनिवर्सिटी (JMI University) को खोलने का फैसला ले लिया गया है और 02 मार्च 2022 से चरणबद्ध तरीके से इसे खोला जाएगा. छात्रों को फिजिकल कक्षाओं में आने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी तभी वे कक्षा में शामिल हो पाएंगे.
मार्च 2020 में बंद हुई थी यूनिवर्सिटी –
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को मार्च 2020 में बंद किया गया था. महामारी के कारण लगभग दो साल से यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं हो रही हैं.
हालांकि पीएचडी स्कॉलर्स के लिए फिजिकल क्लासेस शुरू हो गई थी लेकिन बाकी कोर्सेस के लिए ऑनलाइन क्लासेस ही चल रही थी.
अभी नहीं मिलेगी हॉस्टल की सुविधा –
इस बारे में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन जाफरी द्वारा सोमवार को जारी एक लिखित निर्देश में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी खुलने की सूचना शीघ्र ही दी जाएगी. हालांकि अभी हॉस्टल की सुविधा शुरू नहीं हो पाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि, विश्वविद्यालय आवासीय आवास प्रदान नहीं कर पाएगा क्योंकि इनकी मरम्मत और रखरखाव का काम चल रहा है. लड़कों और लड़कियों के छात्रावासों में सीमित सीटें हैं और छात्रावास की इमारतों का या तो रेनोवेशन किया जा रहा है या वे रखरखाव के अधीन हैं. कोविड -19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, अभी इनका एलॉटमेंट संभव नहीं है. इसके लिए फिर से फ्रेश लिस्ट बनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)