JMI Reopening Fake Notice: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Milia Islamia University) के नाम से आजकल एक फेक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें प्री फाइनल यूनिवर्सिटी क्लासेस के खुलने की तारीख की घोषणा की गई है. जेएमआई (JMI) ने आगे आकर साफ किया है कि ये नोटिस फेक है और इस पर कतई भरोसा न करें. यूनिवर्सिटी का कहना है कि उनकी तरफ से प्री फाइनल यूनिवर्सिटी क्लासेस के खुलने और फिजिकल मोड में पेपर कराने को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है. जेएमआई (JMI) ने कुछ समय पहले 02 मार्च से फिजिकल कक्षाएं शुरू होने का नोटिस जरूर जारी किया था जो आधिकारिक वेबसाइट (JMI Official Website) पर देखा जा सकता है.


न भरोसा करें इस नोटिस पर –


जेएमआई के नाम से सर्कुलेट हो रहा ये नोटिस गाइडलाइंस से लेकर परीक्षा के मोड तक सभी गलत जानकारियां फैला रहा है. इसमें लिखा है कि हाइ लेवल मीटिंग के बाद प्री-फाइनल यूनिवर्सिटी क्लासेस ऑफलाइन मोड में -1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी और इनके लिए स्टडी ब्रेक 25 मार्च 2022 से शुरू होगा. ये गलत खबर है, यूनिवर्सिटी ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया.




जेएमआई ने किया साफ –


इस बारे में जेएमआई ने अपने छात्रों से कहा है कि फेक नोटिस में दी सभी गाइडलाइंस गलत हैं और जब यूनिवर्सिटी कोई जानकारी देगी तो आधिकारिक तौर पर सूचना देगी इसलिए केवल ऑफीशियल वेबसाइट पर दी सूचनाओं पर ही भरोसा करें. इस फेक नोटिस में दी जानकारी को सच ना मानें.


क्या है सच –


14 फरवरी, 2022, सोमवार को विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जामिया विश्वविद्यालय 2 मार्च से फिर से खुल जाएगा. 2 मार्च से केवल अंतिम वर्ष के पीजी छात्रों के लिए और अंतिम वर्ष के यूजी छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी. बाकी छात्र 15 मार्च, 2022 से ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Gujarat: गुजरात में इस तारीख से सभी स्कूल और कॉलेज चलाएंगे ऑफलाइन कक्षाएं, ऑनलाइन क्लासेस होंगी बंद 


Haryana: क्लास 8 के लिए बोर्ड परीक्षा कराने के फैसले पर भड़के प्राइवेट स्कूल, खटखटा सकते हैं कोर्ट का दरवाजा