JMI UG Admissions 2022: जामिया यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज, पहली मेरिट लिस्ट भी हो सकती है जारी
Jamia UG Admission Last Date: जामिया के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 26 सितंबर 2022 है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
![JMI UG Admissions 2022: जामिया यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज, पहली मेरिट लिस्ट भी हो सकती है जारी JMI UG Admissions 2022 Last Date To Apply Today First Merit List May Also Release Today on 26 September JMI UG Admissions 2022: जामिया यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज, पहली मेरिट लिस्ट भी हो सकती है जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/af8e897bac21bfce44190f2d86deafc21664177414714140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JMI Delhi UG Admissions 2022 Last Date To Apply Today: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (JMI UG Courses) में आवेदन के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका आज है. ये वे कोर्सेस हैं जिनमें एडमिशन सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के आधार पर होगा. वे कैंडिडेट्स जो अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन (JMI UG Admissions 2022) के लिए जामिया यूनिवर्सिटी को चुनना चाहते हैं, वे जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को जामिया मिलिया इस्लामिया की इस वेबसाइट पर जाना होगा – jmicoe.in आवेदन करने के लिए आप इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. यही नहीं हो सकता है जामिया द्वारा पहली मेरिट लिस्ट भी आज रिलीज कर दी जाए.
क्या हैं यूजीसी की गाइडलाइंस –
हाल ही में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सीयूईटी स्कोर के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए एक कार्यक्रम प्रकाशित किया, जिसके अनुसार जेएमआई 26 सितंबर को पहली मेरिट सूची प्रकाशित करेगा. हालांकि, विश्वविद्यालय (जेएमआई) ने इस संबंध में हाल ही में कोई कम्यूनिकेशन नहीं किया है.
इस तारीख तक लें एडमिशन –
यूजीसी के शेड्यूल के अनुसार, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पहली मेरिट सूची के तहत जामिया में प्रवेश ले सकते हैं. कुल मिलाकर, जामिया सीयूईटी पर आधारित पाठ्यक्रमों के लिए चार दौर में प्रवेश आयोजित करेगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in या प्रवेश पोर्टल jmicoe.in पर जा सकते हैं. यहां उनको सभी डिटेल्स पता चल जाएंगे.
इन यूजी कोर्सेस में होगा सीयूईटी से एडमिशन –
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक 10 यूजी कोर्सेस में एडमिशन सीयूईटी स्कोर के बेसिस पर होगा. ये कोर्स हैं. बीए ऑनर्स – हिंदी, संस्कृत, फ्रेंच एंड फ्रैन्कोफोन स्टडीज, स्पैनिश एंड लैटिन अमेरिका स्टडीज, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी वगैरह.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)