JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एबीवीपी इकाई के छात्रों द्वारा अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है. इस दौरान छात्रों का कहना है कि छात्रों की यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर जेएनयू विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रों को मनाने की भी पूरी कोशिश की गई है, लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एबीवीपी इकाई के छात्र अपनी प्रमुख 8 सूत्रीय मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
1. विश्वविद्यालय में सभी छात्रों के लिए पीएचडी में एडमिशन के लिए एक समान अवसर उपलब्ध हो
2. लाइब्रेरी में सभी सुविधाओं को दुरुस्त करना और पुस्तकालय आधुनिक व्यवस्थाओं से पूरी तरह से संपन्न हों
3. दूरदराज के छात्रों के लिए रिक्त पड़े हॉस्टल में तत्काल एलॉटमेंट करने की मांग
4. विश्वविद्यालय में जर्जर हालात में पड़े हॉस्टलों को रिनोवेशन कराने की मांग
5. छात्रों के भोजन के लिए हॉस्टल में मेस व कैंटीन की बढ़ते वस्तुओं के दामों को नियंत्रित करने का आदेश दिया जाए
6. विश्वविद्यालय के कोर्स में आयुर्वेदा कोर्स को जोड़ने के लिए छात्रों की मांग
7. बीते वर्षों के साथ-साथ वर्तमान सत्र में छात्रों के लिए फेलोशिप की मांग
8. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव करने की मांग
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एबीवीपी इकाई के मंत्री विकास पटेल ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि छात्र हित से जुड़े मुद्दों को लेकर एबीवीपी लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने अपनी मांगों को रख रही है और आज हम प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए हैं. योग्य छात्रों के लिए पीएचडी में दाखिले से लेकर हॉस्टल एलॉटमेंट व छात्र संघ चुनाव से लेकर आयुर्वेदा कोर्स की मांग हमारी विश्वविद्यालय के प्रत्येक छात्र के हित से जुड़ी हुई है और अपनी इन मांगों को लेकर अब हम पीछे नहीं हटेंगे और विश्वविद्यालय प्रशासन को इन विषयों से संबंधित हमारी मांग पर ठोस निर्णय लेने होंगे. हालांकि इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को मनाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन छात्र डीन को घेरकर घंटों तक प्रदर्शन करते रहे. अब आने वाले समय में देखना होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एबीवीपी छात्रों की इन मांगों पर क्या निर्णय लिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: झारखंड के सीएम सोरेन से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले- 'दिल्ली की चुनी हुई सरकार को...'