JNU PG Admissions 2022: जेएनयू ने PG कोर्सेस के लिए भी चुना CUET, इस साल से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन
JNU Post Graduate Admissions 2022: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए भी सीयूईटी स्कोर को मान्यता दे दी है. इस सेशन से लागू होगा नियम.
JNU Post Graduate Admissions 2022 Through CUET: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU Admissions 2022) ने घोषणा की है कि जेएनयू में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस (JNU PG Admissions 2022) में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. इस एकेडमिक सेशन से ये नियम लागू हो जाएगा. यानी कि अब जेएनयू के यूजी ही नहीं पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए भी कैंडिडेट्स को सीयूईटी (NTA PG CUET 2022) परीक्षा पास करनी होगी. एनटीए द्वारा यूजी और पीजी के लिए अलग-अलग एडमिशन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स एग्जाम पास करके अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.
इन कोर्सेस में होगा एडमिशन –
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU Delhi) ने साफ किया है कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस और डिप्लोमा इन प्रोफिशियेंसी प्रोग्राम्स (JNU PG & Proficiency Programmes) में एडमिशन सीयूईटी 2022 के आधार पर होगा. इस एकेडमिक सेशन से ही ये नियम लागू हो जाएगा.
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत यूनिवर्सिटी ने नोटिस में कहा है कि, ‘प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी -2022 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी. पात्रता मानदंड और पीजी और एडीओपी कार्यक्रमों (शैक्षणिक सत्र 2022-23) से संबंधित अन्य विवरण जेएनयू ई-प्रोस्पेक्टस में उल्लिखित हैं. ई -प्रोस्पेक्टस jnu.ac.in पर उपलब्ध है.’
हाल ही में हुई थी सीयूईटी पीजी की घोषणा –
बता दें कि यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने हाल ही में पीजी परीक्षा के लिए सीयूईटी की घोषणा की है. उन्होंने जिस दिन घोषणा की उसी दिन से सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इस बारे में यूजीसी चेयरमैन का कहना है कि, एनटीए 42 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और दूसरी इस परीक्षा को मान्यता देने वाली यूनिवर्सिटी के लिए पीजी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. सीयूईटी के द्वारा देश भर के छात्रों को सभी यूनिवर्सिटी में मात्र एक परीक्षा के माध्यम से पीजी कोर्स में एडमिशन दिया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI