NIRF Ranking 2022: दिल्ली के दो विश्वविद्यालयों ने टॉप 10 में बनाई जगह, मेडिकल में AIIMS दिल्ली रहा सर्वश्रेष्ठ, यहां देखें पूरी लिस्ट
NIRF Ranking News: मेडिकल कैटेगरी में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली को पहला स्थान मिला है. लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पांच कॉलेजों को भी शामिल किया गया है.
NIRF Ranking News: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF)-2022 लिस्ट जारी की है, जिसमें टॉप 10 यूनिवर्सिटी में दिल्ली की दो यूनिवर्सिटी ने जगह बनाई है. इस लिस्ट में दूसरा स्थान जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) तो वहीं तीसरे स्थान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को मिला है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है.
टॉप 10 में ये विश्वविद्यालय शामिल
इसके अलावा लिस्ट में चौथे स्थान पर जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता, पांचवें स्थान पर अमृता विश्वा विद्यापीठम कोयंबटूर, छठे स्थान पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, सातवें स्थान पर मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मणिपाल और आठवें स्थान पर कलकत्ता यूनिवर्सिटी कोलकाता, नौवें स्थान पर वेल्लोर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी वेल्लोर और दसवें स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद रही.
फार्मेसी में जामिया हमदर्द ने मारी बाजी
एनआईआरएफ रैंकिंग में शिक्षा मंत्रालय की ओर से अलग-अलग कैटेगरी में साल 2022 के लिए रैंकिंग जारी की है. इंजीनियरिंग के टॉप 10 इंस्टिट्यूट में आईआईटी दिल्ली ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने ही चौथा स्थान हासिल किया है. और रिसर्च कैटेगरी में भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तीसरे स्थान पर रहा है. इसके अलावा फार्मेसी कैटेगरी में जामिया हमदर्द, नई दिल्ली पहले स्थान पर है.
टॉप 10 कॉलेजों में डीयू के 5 कॉलेज शामिल
एनआईआरएफ 2022 की रैंकिंग में टॉप 10 कॉलेज की सूची भी जारी की गई है जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के 5 कॉलेज शामिल हैं. इसमें पहले स्थान पर मिरांडा हाउस, दूसरे स्थान पर हिंदू कॉलेज, पांचवें स्थान पर लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, सातवें स्थान पर आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज. वहीं दसवें स्थान पर किरोड़ीमल कॉलेज है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पांच कॉलेजों ने देशभर के टॉप 10 कॉलेजों में अपनी जगह बनाई है.
मेडिकल कॉलेजों में एम्स दिल्ली सर्वश्रेष्ठ
इसके अलावा इस रैंकिंग में लॉ कैटेगरी में तीन यूनिवर्सिटी को जगह मिली है. पहले स्थान पर नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरू, दूसरे स्थान पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली और तीसरे स्थान पर सिंबोसिस लॉ स्कूल पुणे हैं, और वहीं मेडिकल कैटेगरी में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली को पहला स्थान मिला है.
यह भी पढ़ें: