JNU Bharti 2023: जेएनयू में नॉन-टीचिंग पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें नया एलान
JNU Job Vacancy: आवेदक को मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. आवेदन करने से पहले एक बार शुल्क की जानकारी हासिल करें.
JNU Recruitment 2023 Last Date Extended: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने नॉन टीचिंग पद के उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. नॉन टीचिंग पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार अब 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि आवेदन की अंतिम तारीख पास आते ही उम्मीदवार काफी असमंजस थे.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 388 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई थी. योग्यतानुसार नॉन टीचिंग पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया जारी थी. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. नॉन टीचिंग पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है.
नॉन टीचिंग पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी
आवेदक को मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर निर्धारित अवधि तक काम करने का अनुभव होना भी दूसरी शर्त है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार 17 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं. नॉन टीचिंग के विभिन्न ग्रेड पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. ग्रुप A पदों के लिए जनरल, EWS,ओबीसी कैटेगरी को 1500 रुपए शुल्क रखा गया है.
जानिए जेएनयू प्रशासन ने कितने दिनों की दी मोहलत?
महिलाओं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. ग्रुप B पदों के लिए जनरल, EWS, ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवारों को 1000 आवेदन शुल्क देना होगा. महिलाओं, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये देना रखा गया है.
जेएनयू में निकले 388 नॉन-टीचिंग पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2023 थी. अभ्यर्थियों की सुविधआ को ध्यान में रखते हुए जेएनयू प्रशासन ने 7 दिन की मोहलत और बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 17 मार्च तक नॉन टीचिंग पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Water Crisis: बीते 8 वर्षों से दूषित पानी पी रहे दिल्ली वाले! अब इस मसले पर LG और CM आमने-सामने