JNU Entrance Exam Result 2021: जेएनयू ने विभिन्न PG और UG कोर्सेस के लिए जारी की पहली Cut-Off list, इस वेबसाइट पर करें चेक
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए हुई प्रवेश परीक्षा 2021 की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. जानिए डिटेल्स.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने विभिन्न पोस्टग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए हुई प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसके तहत विभिन्न प्रोग्राम जैसे एमए, एमएससी, एमसीए, इंटीग्रेटेड एमएससी, एमटेक आदि कोर्सेस के लिए हुए इंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की जेएनयू की प्रवेश परीक्षाएं दी हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजा देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – jnuee.jnu.ac.in
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि जेएनयू ने रिर्जव्ड और अनरिर्जव्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग कट-ऑफ लिस्ट जारी की है. जेएनयू में केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलता है (पीएचडी कोर्सेस को छोड़कर) जो जेएनयू की एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक लेते हैं और कट ऑफ मार्क्स का क्राइटेरिया पूरा कर देते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
जेएनयू की यूजी और पीजी कोर्सेस की पहली कट-ऑफ लिस्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jnuee.jnu.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा ‘JNUEE-2021 List 1 Cut-off Scores’.
- इस लिंक पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको अपने प्रोग्राम को सेलेक्ट करना होगा.
- अपना प्रोग्राम सेलेक्ट करें और उसकी कट-ऑफ लिस्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
- इस साल पीएचडी को छोड़कर किसी परीक्षा के लिए वीवा-वॉयस का आयोजन नहीं किया गया था. कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर सेलेक्ट किया गया है. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा
UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम