(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JNU New Vice Chancellor: जेएनयू को मिली पहली महिला कुलपति, प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित संभालेंगी पद
JNU New Vice Chancellor: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली को प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित के रूप में नई और पहली महिला कुलपति मिली हैं.
जवाहर लाल नेहरू नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू में नई वाइस चांसलर की नियुक्ति हुई है. ये पद संभाला है प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने. प्रोफेसर शांतिश्री न केवल जेएनयू की नई कुलपति हैं बल्कि वे यहां की पहली महिला कुलपति भी हैं. बता दें अभी तक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कभी भी किसी महिला को वाइंस चांसलर के तौर पर नियुक्त नहीं किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला ने ये पद संभाला है और ये श्रेय मिला है प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को.
बता दें प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और उन्हें एम जगदीश के बाद जेएनयू की नई वीसी के तौर पर सेलेक्ट किया गया है.
क्या है प्रोफेसर शांतिश्री की उपलब्धियां –
प्रोफेसर शांतिश्री ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से से सोशल वर्क में डिप्लोमा किया है. इसके अलावा उन्होंने प्रेसिडेंसी कॉलेज, मद्रास से हिस्ट्री और सोशल साइकोलॉजी में बीए और पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है. यही नहीं उन्होंने जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशंस में एमफिल और पीएचडी भी की है.
पूर्व कुलपति ने जतायी खुशी –
जेएनयू के पूर्व कुलपति एम जगदीश कुमार ने प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित के नई वीसी चुने जाने पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे ये कहने में अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित, जोकि सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी की डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिक्स और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की प्रोफेसर हैं, को जेएनयू की नई वीसी के तौर पर नियुक्त किया गया है. वे जेएनयू की पहली महिला कुलपति हैं. मैं प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को दिल से बधाई देना चाहूंगा. मैं आज उन्हें ये चार्ज सौंपता हूं और शुभकामना देता हूं कि वे इस नये रोल में सफल हों.’
यह भी पढ़ें: