JNU के हॉस्टल में कमरे की छत का हिस्सा गिरा, छह महीने के भीतर दूसरी घटना
Delhi News: जेएनयू के हॉस्टल में एक बार फिर से छत गिरने का मामला सामने आया है. हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हदसा नहीं हुआ, इससे पहले अप्रैल में साबरमती हॉस्टल की छत गिरी थी.
JNU Godavari Hostel Roof Collapses: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के हॉस्टलों की जर्जर स्थिति अब दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. मंगलवार को जेएनयू के गोदावरी हॉस्टल (Godavari Hostel) की छत का हिस्सा गिरना का मामला सामने आया. छत का कुछ हिस्सा स्टडी टेबल पर गिरा. हालांकि जब छत का हिस्सा गिरा तो कमरे में रहने वालों को कोई चोट नहीं आई लेकिन एक लैपटॉप (Laptop) टूट गया.
जेएनयू के गोदावरी हॉस्टल की छत गिरने के हादसे को लेकर डीएसएफ की अध्यक्ष स्वाति सिंह ने बताया कि जेएनयू में गोदावरी हॉस्टल के एक कमरे में छत का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. कमरे में छात्र सो रहे थे और छत का एक हिस्सा उनकी स्टडी टेबल पर गिर गया जिससे लैपटॉप टूट गया. स्वाति ने कहा कि हॉस्टल की जर्जर हालात के बारे में अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
छात्रों ने पिछले कुछ महीनों में कई विरोध प्रदर्शन किए
यह पहली बार नहीं हुआ है जब जेएनयू में इस तरह की घटना हुई हो. इससे पहले भी अप्रैल में साबरमती हॉस्टल में एक छात्र बाथरूम की छत गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. जेएनयू के हॉस्टलों की जर्जर हालत के बारे में छात्रों ने कई बार इस मुद्दे को उठाया. इतना ही नहीं छात्रों ने पिछले कुछ महीनों में कई विरोध प्रदर्शन किए. जेएनयू के छात्रों ने मांग की थी कि गोदावरी हॉस्टल का पानी की लीकेज होने की समस्या और रिनोवेशन का कार्य तत्काल होना चाहिए. छात्रों ने साफ कहा कि गोदावरी हॉस्टल में यदि किसी भी छात्र के साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है, तो वार्डन और प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. क्योंकि ये हॉस्टल के बुनियादी ढांचे के ढहने के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली में अपराधी बेलगाम, महिला के चेन छीनकर भागे, चाकुओं से किया हमला