JNU News: जेएनयू विदेश में कैंपस खोलने की तैयारी में, ऐसा करने वाली देश की पहली सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी
JNU Abroad Campus: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी विदेशों में भी कैंपस खोलने की तैयारी में है. जानिए – क्या है प्लान.
JNU To Open Campus In Abroad Countries Also: दिल्ली (Delhi) के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) की प्रसिद्धि विदेशों तक पहुंच गई है. आलम ये है कि कई विदेशी देशों ने यूनिवर्सिटी (JNU Abroad Campuses) को अपने यहां कैम्पस खोलने के लिए आमंत्रण भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफ्रीका (Africa) और मध्य एशिया (Middle Asia) के कई देशों ने जेएनयू (JNU) को अपने यहां कैंपस खोलने के लिए आमंत्रित किया है. अगर ऐसा होता है तो जेएनयू विदेश में कैंपस खोलने वाली पहली सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) बनेगी. इस मामले में यूनिवर्सिटी को केवल यूजीसी (UGC) की गाइडलाइंस का इंतजार है.
इन देशों ने किया है आमंत्रित –
जेएनयू (JNU) को विदेशों में कैंपस खोलने के लिए इन देशों ने भी आमंत्रित किया है. जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक कजाकिस्तान दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में जेएनयू की कुलपति शांतिश्री पंडित से इस बाबत मुलाकात की.
इसके पहले मंगोलिया यूनिवर्सिटी, कोरिया नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से भी इस मामले में बात हुई है. सेनेगल, तंजानिया, केन्या समेत अफ्रीका के सात देशों और कजाकिस्तान ने इस मुद्दे में रुचि जतायी है.
गाइडलाइंस का इंतजार –
इस मामले में जेएनयू के शिक्षा मंत्रालय को यूजीसी के आदेश और निर्देशों की प्रतीक्षा है. आईआईटी को विदेश में कैम्पस खोलने की अनुमति मिल गई है. बता दें कि जेएनयू में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम्स में हिस्सा लेते हैं. विदेशों में खुलने वाले इन कैम्पस में शिक्षकों को भी यूनिवर्सिटी से ही भेजने की तैयारी है. कुछ समय में सब कुछ साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: