Jawaharlal Nehru University To Resume Physical Classes From This Date: एक लंबे समय तक बंद रहने के बाद अब दिल्ली (Delhi) की बहुत सी यूनिवर्सिटी और कॉलेज फिजिकल क्लासेस के लिए खोले जा रहे हैं. इसी क्रम में जेएनयू (JNU) यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) का नाम भी जुड़ गया है. यहां भी जल्दी ही फिजिकल क्लासेस शुरू होने वाली हैं. जेएनयू द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक यहां फिजिकल क्लासेस 03 अगस्त 2022 से शुरू होंगी. अच्छी बात ये है कि इस बार कक्षाएं सभी क्लासेस के लिए लगेंगी यानी फर्स्ट ईयर के लिए भी फिजिकल क्लासेस होंगी.
लंबे समय से बंद थी इन-पर्सन क्लासेस –
बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद से बाकी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की तरह जेएनयू में भी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी गई थी. इसके बाद फरवरी महीने में फिर से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हुईं लेकिन फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए अभी भी फिजिकल क्लासेस शुरू नहीं की गईं.
हालांकि छात्रों का आरोप था कि फिजिकल क्लासेस शुरू होने के बाद भी कई संस्थानों जैसे स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (SIS) में ऑफलाइन क्लासेस शुरू नहीं की गई. यहां ऑफलाइन क्लासेस शुरू न होने पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन और एबीवीपी आदि ने विरोध भी किया था.
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि, ‘विश्वविद्यालय में 3 अगस्त, 2022 से ऑफ़लाइन मोड में कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है. सभी छात्रों को 3 अगस्त से ऑफ़लाइन कक्षाओं में भाग लेना है.’
यूनिवर्सिटी ने एसआईएस के लिए अलग से नोटिस रिलीज किया है. इसमें लिखा है – ‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के लिए 3 अगस्त, 2022 से ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है. सभी छात्रों को 3 अगस्त, 2022 से ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेना है.’
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI