(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: अब JNU में सुरक्षाकर्मियों ने शुरू किया प्रदर्शन, जानें- क्या हैं इनकी मांगें
JNU Protest News: जेएनयू में लगभग 250 सुरक्षाकर्मियों की संविदा पर तैनाती है. इन सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर अपना विरोध जताया और इन्हें जेएनयू के कुछ छात्र संगठनों का भी समर्थन मिला है.
JNU Security Guards Protest: छात्र प्रदर्शन, परिसर के दीवारों पर विवादित नारे या दूसरे मुद्दों के साथ दिल्ली (Delhi) में स्थित देश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) अक्सर सुर्खियों में रहता है. अब गुरुवार रात से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सुरक्षाकर्मियों को छात्र संगठनों का भी समर्थन मिला है. विरोध प्रदर्शन करने वाले सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि लंबे समय से इनके वेतन को रोका गया है, जबकि वे दिन-रात परिसर की सुरक्षा में डटे रहते हैं.
गुरुवार देर रात 10:00 बजे के बाद लगभग सैकड़ों की संख्या में जेएनयू के सुरक्षाकर्मी नॉर्थ ब्लॉक स्थित मुख्य द्वार पर पहुंच गए, जहां उन्होंने जेएनयू प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 3 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है और इसकी मांग वे लगातार प्रशासन से करते रहे हैं, लेकिन अब तक इसकी सुध नहीं ली गई है. इससे नाराज होकर वह प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू में लगभग 250 सुरक्षाकर्मियों की संविदा पर तैनाती है. इन सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर अपना विरोध जताया और प्रशासन से जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है. गेट पर प्रदर्शन कर रहे सुरक्षाकर्मियों को जेएनयू के कुछ छात्र संगठनों का भी समर्थन मिला है.
हम सुरक्षाकर्मियों के समर्थन में खड़े हैं: छात्र
छात्रों का कहना है, "हमने भी फेलोशिप और फीस बढ़ोतरी के विरोध में कुछ महीने पहले प्रदर्शन किया था और अब जेएनयू की सुरक्षा में तैनात इन सुरक्षाकर्मियों के समर्थन में हम खड़े हैं." जेएनयू में पीएचडी की छात्रा शांभवी शुक्ला ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा, "इस मामले को लेकर सुरक्षाकर्मियों को आम छात्रों का भी पूरा समर्थन है. निश्चित तौर पर उन्हें समय से वेतन मिलना चाहिए. इससे पहले भी फेलोशिप और विश्वविद्यालय संबंधित व्यवस्था को लेकर हमने अपनी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा था. अब सुरक्षाकर्मियों की नियमित वेतन की मांग का हम पूर्ण समर्थन करते हैं."
सुरक्षाकर्मियों से शुक्रवार को हो सकती है बातचीत
वर्तमान समय तक भी अपनी मांगों को लेकर जेएनयू के सुरक्षाकर्मियों का विरोध जारी है और माना यह जा रहा है कि शुक्रवार को जेएनयू प्रशासन के कुछ लोग सुरक्षाकर्मियों से मिल सकते हैं. इन सुरक्षाकर्मियों की मांग है कि जब तक इनके वेतन को लेकर निर्णय नहीं लिया जाएगा, तब तक इनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. अब देखना होगा कि जेएनयू के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इनकी मांग को कब तक पूरा किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Watch: लड़के ने चलती मेट्रो को बनाया बेडरूम, वायरल वीडियो देख हैरान रह गये लोग