JNU छात्र संघ के सदस्यों ने 2021 बैच के छात्रों को होस्टल आवंटन की मांग को लेकर शुरू किया धरना प्रदर्शन
JNU News: जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के सदस्यों ने 2021 बैच के छात्रों को छात्रावास आवंटित करने की मांग को लेकर बुधवार को ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स’ के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया.
Jawaharlal Nehru University: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के सदस्यों ने 2021 बैच के छात्रों को छात्रावास आवंटित करने की मांग को लेकर बुधवार को ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स’ के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया. छात्र संघ के सदस्यों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं की बहाली की भी मांग की.
उन्होंने “ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करो, जूम पर अब और कक्षाएं नहीं” और “छात्रावास आवंटन तत्काल शुरू किया जाए” लिखी हुई तख्तियां प्रदर्शित कीं. जेएनयूएसयू की काउंसिलर अनघा प्रदीप ने कहा, “प्रथम वर्ष के छात्रों को छात्रावास आवंटित नहीं होने से उन्हें समस्याएं हो रही हैं. कई आश्वासन दिए जाने के बाद भी डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय द्वारा इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है.”
हाल ही में हुई थी दो छात्र संगठनों में हिंसक झड़प
बता दें कि हाल ही में रामनवमी के दिन जेएनयू में दो छात्र संगठनों में हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में 20 से अधिक छात्र दोनों पक्षों से घायल हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: ईद पर ड्यूटी नहीं करने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों पर गिरेगी गाज, की जाएगी कार्रवाई