JNU To Collabarate With Higher Institutions Globally: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU Delhi) में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मामलों का कार्यालय (JNU International Affairs Office) खोला जाएगा. इसके पीछे वजह है इंटरनेशनल लेवल पर हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के साथ ट्विन डिग्री प्रोग्राम्स के लिए साझेदारी करना. इसमें कई तरह के प्रोग्राम शामिल होंगे. जैसे रिसर्च और टीचिंग कोलैबरेशन, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम वगैरह. बता दें कि पहले ही यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) के द्वारा इस मामले में कमेटी का निर्माण किया जा चुका है लेकिन अब यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (JNU Executive Council) ने ऑफिस बनाने का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है.


क्या है योजना –


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि, हायर एजुकेशन के इंटरनेशनलाइजेशन के अलावा ये ऑफिस दूसरे स्थानों पर कैम्पस बनाने और ज्वॉइंट डिग्री प्रोग्राम्स के लिए काम करेगा. कमेटी का कहना है कि नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 में शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण पर काफी जोर दिया गया है और यूनिवर्सिटी इसी के तहत नये आयाम स्थापित करने की योजना बना रही है.


भारत को बनाएंगे ग्लोबल स्टडी डेस्टिनेशन –


कमेटी ने आगे कहा कि उनकी योजना देश को ग्लोबल स्टडी डेस्टिनेशन के तौर पर प्रमोट करने की है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी को ये भी जरूरत महसूस होती है कि विश्वविद्यालय को ग्लोबली स्टैबलिश करने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कनेक्शंस बनाने होंगे. उन्हें ऐसे ही संस्थानों की खोज करनी होगी जो विदेशों में सेंटर्स खोलने में उन्हीं की तरह रुचि रखते हों. इसके साथ ही हायर एजुकेशन के लिए ट्विन डिग्री प्रोग्राम्स के लिए यूनिवर्सिटी के साथ कोलैबरेशन करने के इच्छुक हों.  


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: पंजाब में VDO पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ये योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई 


Jharkhand Sarkari Naukri: इंडिया पोस्ट ने झारखंड सर्किल के लिए बंपर पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई