JNU Admission 2022: इस तारीख से शुरू होगा जेएनयू के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का पहला सेमेस्टर, जानें लेटेस्ट अपडेट
JNU UG Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का पहला सेमेस्टर इस इस तारीख से शुरू होगा. 12 अक्टूबर को खत्म होगा रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस.
JNU UG Students 1st Semester 2022: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू (JNU) का अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का पहला सेमेस्टर (JNU UG First Semester) नवंबर महीने की सात तारीख से शुरू हो सकता है. ये जानकारी यूनिवर्सिटी के अधिकारी द्वारा दी गई है. बता दें कि यूनिवर्सिटी ने बीते बुधवार से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू किया है. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होते ही आगे की प्रक्रिया चालू होगी और नवंबर महीने से नया सेमेस्टर शुरू हो जाएगा. ये एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी के आधार पर हो रहे हैं. सीयूईटी यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 सितंबर से शुरू हुए हैं और 12 अक्टूबर 2022 तक चलेंगे.
इस तारीख को आएगी पहली मेरिट लिस्ट –
इस साल यूनिवर्सिटी ने यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी का ऑप्शन चुना है. विश्वविद्यालय लगभग 10 यूजी पाठ्यक्रम ज्यादातर विदेशी भाषाओं में बीए (ऑनर्स) और विभिन्न स्कूलों और विषयों में कुल 342 सीटों पर कैंडिडेट्स को एडमिशन देगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में यूनिवर्सिटी के अधिकारी का कहना है, "विश्वविद्यालय 7 नवंबर को न्यूली एडमिट स्टूडेंट्स के लिए पहला सेमेस्टर शुरू करेगा." उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची 17 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी.
ऐसे आगे बढ़ेगी प्रक्रिया –
इस बारे में उन्होंने आगे कहा कि "पहली मेरिट सूची 17 अक्टूबर को घोषित की जाएगी और छात्रों को अपनी सीटों को ब्लॉक करने के लिए तीन दिन का समय मिलेगा. दूसरी सूची 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 22 से 24 अक्टूबर तक अपनी सीटों को ब्लॉक कर सकते हैं. इस बीच, तीसरी और सुपरन्यूमरी सूची 27 अक्टूबर को जारी होगी."
कैंडिडेट्स को आना होगा फिजिकल वैरीफिकेशन के लिए -
जो कैंडिडेट्स अपनी सीटें ब्लॉक कर देंगे. उन्हें फिजिकल वैरीफिकेशन के लिए नवंबर के पहले हफ्ते में कॉलेज आना होगा. बता दें कि स्नातक प्रवेश के लिए सीयूईटी के पहले संस्करण का परिणाम इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा घोषित किया गया था. इसी के आधार पर एडमिशन हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI