JNUSU Election: 'हवा में उड़ गए जय...', JNU में मतदान से एक दिन पहले छात्र RJD ने लगाए नारे
JNUSU Election 2024: जेएनयू में चार साल बाद शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 24 मार्च को अध्यक्ष समेत सभी पदों पर जीते हुए उम्मीदवारों का ऐलान होगा.
Delhi JNU News: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 22 मार्च 2024 को छात्र संघ (JNUSU Election 2024) के अलग-अलग पदों के लिए वोट (Voting) डाले जाएंगे. सूचना के मुताबिक मतदान से एक दिन जेएनयू कैंपस में माहौल खराब करने की कोशिश हुई है. सूचना के मुताबिक छात्र राजद ( CRJD ) नेताओं और समर्थकों ने 'हवा में उड़ गए जय श्री राम' के नारे लगाए हैं. इस घटना के बाद से कैंपस में तनाव का माहौल है.
सूचना के मुताबिक फोटो में छात्र RJD अध्यक्ष अफरोज आलम अपने हाथों में पार्टी चिह्न लालटेन नजर आ रहे हैं. डफली पर भी छात्र इकाई का नाम लिखा नजर आ रहा है. फिलहाल.अफरोज आलम इस बाबत बात नहीं कर रहे हैं.
जेएनयू में चार साल बाद छात्रसंघ (JNUSU ) चुनाव होने वाले हैं. 22 मार्च 2024 को वोटिंग होगी. मतदान के बाद 24 मार्च को अध्यक्ष समेत सभी पदों पर जीते हुए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा. ऐसे में चुनाव के मौके पर इस तरह के बयान और प्रचार की जानकारी मिलना, माहौल को खराब करने जैसा है.
ये है चुनावी मुद्दे
जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) चुनाव में इस बार महिला सुरक्षा, नए छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र को अस्पताल में बदलने, वजीफा राशि बढ़ाने और दलित समुदाय के छात्रों के लिए अवसरों की संख्या बढ़ाने जैसे मसले प्रमुख हैं. ये कुछ वादे थे, जो जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष पद की बहस में उम्मीदवारों द्वारा किए गए थे. 20 मार्च की रात को अलग-अलग छात्र संगठनों के उम्मीदवारों को कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बहस करते देखा गया. जेएनयू छात्र संघ चुनाव आखिरी बार साल 2019 में हुए थे. उसके बाद कोरोना महामारी की वजह से अभी तक चुनाव नहीं हो पाए थे. चार साल बाद पहली बार जेएनयूएसयू चुनाव हो रहे हैं.
Delhi: 'दिल्ली के CM कर रहे कानून का अपमान, अरविंद केजरीवाल जिस तरह से...', BJP नेता का दावा