Indian Railways News: भारतीय रेल और इंडिया पोस्ट ने अपनी संयुक्त पार्सल सेवा गुरुवार को विधिवत शुरू कर दी है. रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा’ की शुरुआत चार क्षेत्रों- दिल्ली-कोलकाता, बेंगलुरु-गुवाहाटी, सूरत-मुजफ्फरपुर और हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन में हो गई है. पहले चरण में कुल 15 क्षेत्रों में इस सेवा की शुरुआत करने की तैयारी है. इस पार्सल सेवा की खास बात यह है कि इसमें पार्सल को सीधे उपभोक्ता के परिसर से लेकर जाने और उसे सीलबंद बक्सों में भरकर पहुंचाने के साथ समय पर डिलिवरी की सुविधा भी होगी.
रेलवे और डाक विभाग की संयुक्त टीमें करेंगी काम
इस सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए रेलवे और डाक विभाग दोनों की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं. पार्सल किए जा रहे सामान को सुरक्षित रखने के लिए खास बॉक्स भी बनाए गए हैं. इसके अलावा पार्सल बुकिंग दर की स्लैब व्यवस्था को भी हटा दिया गया है. वही पार्सल एकत्रीकरण केंद्रों को कुशल स्टैकिंग के लिए भी विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. बीटीयू डेक में पैलेटाइज्ड सामग्री को आसानी से रोल किया जा सकता है.
ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं
इंडिया पोस्ट द्वारा ग्राहकों के दरवाजे से सामान की खेप उठाई जाएगी, जिसके बाद इसे रेलवे स्टेशन तक ले जा जाएगा, और वहां से इंडिया पोस्ट कंसाइनमेंट को वहां से ट्रांसपोर्ट करेगा. वही इसमें आप 100 किलोग्राम के छोटे लोड को भी बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही डाक विभाग द्वारा जेपीपी सेवा का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को कार्गो मूल्य के 0.03 प्रतिशत की दर से थर्ड पार्टी बीमा दिया जाएगा. पिक-अप से डिलीवरी तक भारतीय डाक ग्राहक के लिए संपर्क का सिंगल पॉइंट होगा. इसके लिए एक मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा. ऐप के माध्यम से माल की बुकिंग के साथ-साथ ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा. इसके साथ ही इस ऐप के माध्यम से आप सामान की लाइव ट्रैकिंग कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Bhiwani Crime: हरियाणा में बोलरो से 2 व्यक्तियों के कंकाल बरामद, बजरंग दल और गोरक्षा दल पर जिंदा जलाने का आरोप