JPNIC Case: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव को लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र में जाने से रोका गया. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष के नेता लगातार योगी सरकार को घेर रहे हैं. इसी कड़ी में एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप (सीएम योगी) श्रद्धांजलि देने से कैसे रोक सकते हैं. एक पूर्व मुख्यमंत्री को ऐसा करने से नहीं रोक सकते हैं.
AAP नेता ने आगे कहा कि इन बातों से अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ती है और आपकी लोकप्रियता कम होती है. जिसने भी सीएम योगी को ये सलाह दी है, इससे सीएम योगी की लोकप्रियता कम हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस आपातकाल के खिलाफ जयप्रकाश नारायण लड़े थे वही आपातकाल आप उत्तर प्रदेश में लगाना चाह रहे हैं. जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में संपूर्ण क्रांति का नारा दिया गया था.
सांसद ने कहा कि देश के लाखों करोड़ों युवाओं ने आपातकाल के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. दो-दो वर्षों तक लोगों को जेल में रखा गया था. यातनाएं दी गई थी, जिसके बाद आपातकाल हटा था और जनता पार्टी की सरकार बड़े बहुमत के साथ आई थी.
‘यहीं भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है’
संजय सिंह ने कहा कि देश की जनता ने उस समय बताया था कि हमें तानाशाही बर्दाश्त नहीं है और आपातकाल बर्दाश्त नहीं है. आज वहीं आपातकाल आप (सीएम योगी) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगा रहे हैं. यहीं भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है. एक ऐसे नेता जिन्होंने तानाशाही के खिलाफ देश को खड़ा किया उनको श्रद्धांजलि देने का अधिकार एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं है तो ये एक तानाशाही का आचरण है.
सांसद ने कहा कि अगर कोई सीएम योगी को ये सलाह दे रहा है कि इससे उनका राजनीतिक कद बढ़ना है तो ये बिल्कुल गलत कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी मैंने देखा था कि तरह से गेट को लांघकर अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने गए थे. आम आदमी पार्टी इसकी निंदा करती है.
यह भी पढ़ें: 'अमेरिका में भी फ्री रेवड़ी', डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान पर अरविंद केजरीवाल हुए खुश