Jyotiraditya Scindia Viral Video: देशभर में दिवाली की धूम है. दिवाली के लिए लाइट्स, दीयों और मोमबत्ती समेत अन्य सामानों की खरीदारी की जा रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली में दिवाली के लिए मोमबत्ती खरीदते नजर आए. यही नहीं उन्होंने यूपीआई से पेमेंट भी किया.


गुना से बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया ने छोटी दिवाली के मौके पर दिव्यांगजन स्टॉल से तीन मोमबत्ती खरीदीं. इन मोमबत्तियों का एक हजार रुपये का भुगतान उन्होंने अपने मोबाइल से यूपीआई के जरिए किया. साथ ही दुकानदारों को दिवाली की बधाई भी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


 






दरअसल, मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं को अक्सर दुकानों पर यूपीआई से पेमेंट करते हुए देखा जाता है. उनसे पहले हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन यादव भी दुकानों पर खरीदारी करते नजर आए थे, जहां उन्होंने इसका पेमेंट खुद यूपीआई से किया था. इसके अलावा सीएम मोहन यादव को चित्रकूट में खुद चाय बनाते हुए भी देखा गया था.


छोटे व्यापारियों से खरीदी करने की अपील
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से ये अपील की थी कि थी वे स्थानीय छोटे व्यापारियों से जरूर सामान खरीद कर उनकी दीपावली को भी खुशहाल करें.  इसी संदेश को व्यापक पैमाने पर पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद स्थानीय छोटे व्यापारियों से खरीदी करते नजर आए और उनके प्रतिष्ठानों पर जलपान करते दिखाई दिए.


आम तौर पर किसी बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री को खुद से खरीदारी करते और यूपीआई से पेमेंट करते देखा नहीं जाता है. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.