Gurugram Crime News: गुरुग्राम के कादरपुर गांव में एक मंदिर परिसर में बुधवार को सुबह 85 वर्षीय पुजारी का क्षत-विक्षत शव खून से लथपथ मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान गोबिंद दास के रूप में हुई है. उत्तराखंड के रहने वाले गोबिंद दास पिछले 34 से 35 वर्षों से मंदिर में रह रहे थे.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के मुताबिक सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर गए तो उन्होंने गोबिंद दास का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सेक्टर-65 थाना पुलिस की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने अपराध के पीछे चोरी के मकसद से इनकार किया है क्योंकि मंदिर में सभी कीमती सामान और नकदी बरकरार थी. हालांकि पुलिस को घटना के पीछे किसी पुरानी रंजिश का संदेह है.
Delhi News: तेजस्वी सूर्या की मांग- कश्मीरी पंडितों के उपहास पर बिना शर्त माफी मांगे सीएम केजरीवाल
सहायक पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी
सहायक पुलिस आयुक्त (सोहना), परवीन मलिक ने बताया कि, "हम मामले की जांच कर रहे हैं, क्योंकि घटना के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है. हम घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच सहित सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है."
हत्या का मामला दर्ज
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पुजारी की तबीयत ठीक नहीं थी और वह अपना सारा समय बिस्तर पर ही बिताता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सेक्टर-65 थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-