अब दिल्ली में लोग मेट्रो, बस सहित परिवहन के अन्य सभी मोड में सिंगल टिकट से तय करेंगे यात्रा, कैलाश गहलोत का दावा
Kailash Gehlot News: दिल्ली परिवहन विभाग (DTC) की इस योजना पर अमल से मेट्रो, बस, ऑटोरिक्शा ओर कैब में सिंगल टिकट से ही लोग सफर कर पाएंगे. इसके लिए टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होगा.
Delhi News: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा सार्वजनिक और अन्य परिवहर सेवाओं को लेकर एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक ऐसी प्रणाली शुरू करेगी, जिसके तहत राजधानी के लोग एक ही टिकट का उपयोग कर परिवहन के कई मोड में यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि सिंगल टिकटिंग प्रणाली पर काम अंतिम चरण में हैं और बहुत जल्द लोग इसका हकीकत में लाभ उठा पाएंगे.
अभी टिकट की दरें निर्धारित नहीं
दिल्ली परिवहन विभाग की इस योजना पर अमल से मेट्रो, बस, ऑटोरिक्शा ओर कैब में सिंगल टिकट से ही लोग सफर कर पाएंगे. इसके लिए टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होगा. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि परिवहन विभाग ने अभी तक टिकट दरें निर्धारित नहीं की है. दिल्ली परिवहन विभाग इस सिस्टम के निर्बाध कामकाज के लिए आवश्यक मल्टी-मॉडल एकीकरण को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि टिकट ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर भी उपलब्ध होंगे.
जल्द होगा एमओयू पर हस्ताक्षर
परिवहन मंत्री के मुताबिक विभाग राजधानी में सार्वजनिक बसों के लिए पेपर टिकट से डिजिटल टिकटिंग की ओर बढ़ने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने के बहुत करीब हैं. यात्री अब कंडक्टरों से मोलभाव करने के बजाय व्हाट्सएप पर बस टिकट खरीद सकेंगे.
इस बात का पता लगाने में भी मिलेगी मदद
कैलाश गहलोत के अनुसार डिजिटल टिकटिंग राजधानी में बेहतर परिवहन प्रणाली की दिशा में एक अहम कदम है. डिजिटलीकरण से विभाग को यातायात प्रवाह का पता लगाने, कुछ मार्गों पर बसें बढ़ाने की आवश्यकता को समझने और बसों की आवृत्ति और नियमितता में सुधार के लिए डेटा निकालने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: दिल्ली के CM केजरीवाल ने पंजाब में डाला डेरा, 10 दिन किसी से नहीं करेंगे संपर्क, जानें वजह