'मैं बहुत हैरान हूं...', AAP विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर बोले कैलाश गहलोत
Naresh Balyan Arrest: उगाही के मामले में आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पर पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश गहलोत की भी प्रतिक्रिया आई है.
Delhi News: उगाही के मामले में आप विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने हैरानी जाहिर की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है जो पार्टी राजनीति बदलने जा रही थी उनके विधायक इस तरह की चीजों में लिप्त पाए गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कैलाश गहलोत ने कहा, ''मैंने पहले भी कहा और फिर रिपीट कर रहा हूं कि ऐसा संभव नहीं है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और संयोजक को ना पता हो कि विधायक इस तरह की चीजों में शामिल हैं. वे क्यों चुप हैं? कोई ऑडियो क्लिप आ गई थी दिल्ली के एक मंत्री थी. कहीं भ्रष्टाचार का केस आया था तो उनको हटा दिया गया था. मेरे ख्याल से एक साल से लगातार ऐसा हो रहा है, विवाद चलता आ रहा है. क्यों पार्टी के नेता चुप थे और एक्शन नहीं लिया गया. कोई आपसी समझ थी. ये सारी चीजें देखने वाली है.''
VIDEO | "This is very disturbing, the party which was to change the politics, its leader is found to be involved in such things. It is not possible that the senior leaders, party convenor would not have the knowledge... These controversies have continued since last year. Why have… pic.twitter.com/4vZZZe4iiJ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2024
किसी के कहने से पुलिस का एक्शन अवैध नहीं हो जाता - कैलाश गहलोत
आप ने नरेश बाल्यान का बचाव किया है और गिरफ्तारी को अवैध बताया है. इस पर कैलाश गहलोत ने कहा, ''पार्टी तो वैसे कुछ भी कह सकती है. मैं बहुत हैरान हूं कि इसे अवैध क्यों कर रही है. पुलिस तभी ऐक्शन लेती है जब उसके पास सबूत होता है और उसे कोर्ट में साबित करना होता है. मेरे या आपके कहने से पुलिस का एक्शन अवैध नहीं होता ट्रायल चलेगा तो वहां साबित होगा. आपकी अभिव्यक्ति की आजादी है आप कुछ भी कह लीजिए लेकिन जनता में क्या मेसेज गया है.''
गहलोत ने आगे कहा कि नरेश बालियान कोई साधारण कार्यकर्ता नहीं हैं. आप के वरिष्ठ नेता है और दो बार के विधायक हैं. इस प्रकार खुलेआम बातचीत करते हुए ऑडियो क्लिप आता है. देखने और सुनने को मिलता है तो बड़ा डिस्टर्बिंग है.
ये भी पढ़ें- 'नरेश बाल्यान खुद पीड़ित, उन्हें मिल रही धमकी', AAP विधायक की गिरफ्तारी पर बोले अरविंद केजरीवाल